छत्तीसगढ़ी में डिप्लोमा कोर्स तो सुरु किया लेकिन रोजगार का कोई अवसर नही दे रहें- छत्तीसगढ़ी डिप्लोमा संघ-
बिलासपुर। अनिल कुमार पाली । छत्तीसगढ़ के पं. सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय में एक वर्षीय पी.जी डिप्लोमा कोर्स 2017 से प्रारंभ किया गया है जिसके बाद वर्ष 2023 तक लगभग 3328 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा पास कर चुकें है, अब उनको छत्तीसगढ़ी भासा में रोजगार के अवसर प्राप्त नही होने से निराशा हो रही है, इसके लिए पीजी डिप्लोमा संघ के द्वारा मंत्री- नेताओं के पास ज्ञापन देने का क्रम जारी है, इस उम्मीद में कई एम.ए छत्तीसगढ़ी के साथ छत्तीसगढ़ी पीजी डिप्लोमा वालों का भी कोई उद्धार होगा और शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ी में रोजगार मिल सकेगा।
प्रदेश में लंबे समय से छत्तीसगढ़ी भासा में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इस अवसर की तलाश थी कि छत्तीसगढ़ी भासा में पढ़ाई के साथ रोजगार का भी कोई रास्ता खुलेगा, जिसके लिए संगठन के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम धरना प्रदर्शन आदि भी किया गया अब कहीं जाके छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई लिखाई के लिए शासन के द्वारा पहल किया जा रहा है, इसके साथ ही प्रदेश में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूल विश्वविद्यालयों में पढ़ाई मातृभाषा में दिया जाना प्रस्तावित है इसके बाद छत्तीसगढ़ की मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई करने वालों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।