CG BREAKING- आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर परिसर में लगाई आग, सुरक्षा घेरा तोड़ कर कलेक्टर परिसर के अंदर घुसे।
बलौदाबाजार । सतनामी समाज के द्वारा अपनी मांग को लेकर कलेक्टर ऑफिस घेराव किया गया। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से प्र हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे हैं। दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की सुरक्षा को भेदकर कर कलेक्टर और जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गए। भीड़ में प्रदर्शन करते हुवे लोगों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों को आग के लगा दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकते समय पुलिसकर्मी भी धायल हुवे झटकी हुई । 3–4 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्टर परिसर पहुंच कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
आप को बता दे कि गिरौदपुरी धाम के पास मानाकोनी में एक पुरानी गुफा है। जिसे बाघिन गुफा के नाम से भी जाना जाता है। यहा पर जैतखाम भी है, जिसे सतनामी समाज के द्वारा पूजा की जाती है। 15-16 मई 2024 की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जैतखाम को क्षति पहुंचाते हुये तोड़फोड़ की थी। सुबह जब इस घटना की जानकारी समाज के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया था।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
घटना के बाद पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की गई थी। इस घटना से समाज के लोग काफी नाराज थे। आज समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट परिसर का घेराव किये और परिसर में रखी गाड़ियो में आग लगा दी। अभी भी उग्र प्रदर्शन जारी है। पुलिस लगातार भीड़ को समाझाने में लगी हुई है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।