मुंगेली जिले के ग्राम खुड़िया में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की पहली बइठक सम्पन्न-
मुंगेली। मुंगेली जिले के ग्राम खुड़िया में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की पहली बइठक सम्पन्न बैठक में jcp प्रमुख अमित बघेल. व cks प्रमुख डॉ. अजय यादव हुए शामिल, jcp जिलाध्यक्ष परस राम यादव ने बताया मुंगेली जिला का यह पहली बैठक है जिसमे जिला के आम जनता ने जिले के रोजमर्रा समस्याओ से पार्टी को अवगत कराया और bjp कुषाशन का नाकामी को लेकर चर्चा हुआ और अगली पंचवर्षीय चुनाव bjp को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया गया,,बैठक में, राहुल. नागेश, लवकुमार, पुनाराम, सतीश, त्रिलोक, व अन्य ने हिस्सा लिया.।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।