छत्तीसगढ़ी को आठवी अनुसूची में शामिल नहीं करने को घोषणा दुखद , बजट बेहद निराशाजनक : अनिल पाली, छक्रासे

 

छत्तीसगढ़ी को आठवी अनुसूची में शामिल नहीं करने को घोषणा दुखद , बजट बेहद निराशाजनक : अनिल पाली, छक्रासे 



बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल पाली  ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और बजट को छत्तीसगढ़िया विरोधी बताया है । उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ से हर बार 11 में 9 से 10  सांसद भाजपा से चुनकर जाते रहे है और छत्तीसगढ़ी को आठवी अनुसूची में शामिल करने के लिए दशकों से यहां के जनता द्वारा मांग किया जा रहा है और उम्मीद थी कि इस बजट में हमारी भाषाई भावनाओ का सम्मान करते हुए अनुसूची में हमारी मातृभाषा को जोड़ने के लिए विशेष घोषणा किया जाएगा लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ नई हुआ । साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे बिहार , आंध्रा को इस बजट में बहुत पैसा मिला है वैसा ही छत्तीसगढ़ को न मिलने का कारण यह है कि यहां क्षेत्रीय दल नई है जो केंद में सरकार बनाने या बिगाड़ने में अपनी भूमिका निभाए जैसे जदयू, तेदेपा जैसे क्षेत्रीय पार्टी समर्थन करके या ना करके अपने राज्य को हक़ दिलाता है । इसलिए छत्तीसगढ़ के लोग को भी अब मजबूत क्षेत्रीय दल के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को विकल्प बनाना चाहिए जो केंद्र में स्थानीय अस्मिता के बात कर सके जैसे अधिकांश राज्य के स्थानीय दल करते है। उन्होंने भाषा आंदोलन को लेकर आगे भी सतत आंदोलन की बात कही।

Post a Comment

0 Comments