नगपुरा में महतारी मूर्ति स्थापना कल। पंथी, राउत नाचा, कर्मा रहेगें आकर्षण का केंद्र।

 नगपुरा में महतारी मूर्ति स्थापना कल। पंथी, राउत नाचा, कर्मा रहेगें आकर्षण का केंद्र-



बिलासपुर । बिल्हा/ जिले की चौथी महतारी मूर्ति की स्थापना ग्राम नगपुरा, सिरगिट्टी में होने जा रहा हैं, जिसको अंतिम रुप देने के लिए आयोजनकर्ता संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कमर कसी हुई हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी समाज के सैकड़ो लोगों की पहुंचने के संभावना हैं, जिला प्रमुख कृष्ण कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी अस्मिता का प्रतीक हैं जिसका मूर्ति स्थापना हर गांव में कराने के लिए हम संकल्पित हैं और इसी कड़ी में आज नगपुरा में मूर्ति स्थापना करने जा रहे हैं । कार्यक्रम में संबलपुर से गढ़वा बाजा, बैल नृत्य आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहेगा , उन्होने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचने की अपील छत्तीसगढ़िया समाज से किया।



Post a Comment

0 Comments