आई टी आई में हुवे तबादले 98 कर्मचारी इधर से उधर अनियमित कर्मचारी हुवे प्रभावित



आरुग वेब पत्रिका



तकनीकी शिक्षा विभाग में हुवे तबादले से अनियमित कर्मचारी हुवे प्रभावित

छत्तीसगढ़ । रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राचार्य वर्ग 2 एवं प्रशिक्षण अधिकारी को थोक में शासन के द्वारा तथा स्वमं के व्यय पर ट्रांसफर किया जा रहा है जिसका पूरा प्रभाव आई टी आई में कार्य कर रहे मेहमान प्रवक्ता तथा संविदा कर्मचारियों पर पड़ेगा।

आप को बता दे की इस बार शासन ने सभी विभाग में ट्रांसफर के लिए सभी द्वारा खोल दिये है जिससे कर्मचारी अपने निवास गृह जाने का अच्छा रास्ता मान रहे है परंतु इन सभी के बीच सबसे ज्यादा परेशानी का सामना इस विभाग में वर्षों से अपनी सेवा दे रहे अनियमित कर्मचारियों पर पड़ेगा। जिन्हें छटनी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि 98 कर्मचारियों का तबादला लिस्ट विभाग के सचिव के तरफ से जारी किया गया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. ट्रांसफर्स से प्रभावित हुवे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है, जिनके पास अपना जॉब बचाने का कोई रास्ता नजर नही रहा है।

    ReplyDelete

अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।