बिग ब्रेंकिग: अनियमित कर्मचारियों को बजट सत्र में सरकार दे सकती है बड़ा तोफा
रायपुर 9 जनवरी । राज्य सरकार नये साल में संविदा व अनियमित कर्मचारी के साथ-साथ दैनिक वेतनभोगियों को बड़ी सौगात दे सकती है। राज्य सरकार की गठित हाईपावर कमेटी की आज एक बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रमुख सचिव व सचिवों को मेंबर बनाया गया है। राज्य सरकार की तरफ से गठित हाईपावर कमेटी में वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव अध्यक्ष के अलावे विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव, वित्त विभाग के सचिव, पंचायत विभाग के सचिव, आदिम जाति विभाग के सचिव मेंबर बनाये गये हैं। वहीं जीएडी सचिव मेंबर सिकरेट्री नियुक्त किये गये थे।
हाई पॉवर कमेटी अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी, जिस आधार पर राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए कोई फैसला लिया जाएगा।।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।