कोरोना महामारी, corona virus india


कोरोना महामारी से जादा अफवाहों से जूझ रहा भारत


पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इसके बावजूद भारत देश के लोग इसमें जागरूक होने को छोड़ कर विभिन्न प्रकार के अफवाहों को झेल रहें है, वर्तमान सरकार के द्वारा देश को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए गए है इसके विपरीत सोशल मीडिया में अफवाहों की ढ़ेर लगी हुई है। भारत देश के लोगो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, जिस तरह चीन और इटली में सबसे अधिक मौते हो चुकी है उनको देखते हुवे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है, वर्तमान परिस्थितियों की बात करें तो चीन से भी अधिक मौतें इटली में हो चुकी है जो आंकड़ा 3000 के पार जा चुका है। भारत के लोगों को इस्से सिख लेनी चाहिए, और परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुवे, जागरूक रह कर महामारी से लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार का सहयोग करना चाहिए।


जागरूकता से ही कोरोना की जंग को जीती जा सकता है, अफवाहों से केवल मौत का आंकड़ा बढ़ेगा।

इस समय सरकार हर रोगों को उचित व्यवस्था मुहिम करा सकें मुमकिन नही, क्योंकि लगातार कोरोना पॉजिटिव रोगियों में वृद्धि हो रही है, इस लिए अपना ख्याल खुद रखें, अनावश्यक बाहर न घूमे जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, अपने और दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

युवा साहित्यकार
अनिल कुमार पाली, तारबाहर बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न:- 7722906664,

Post a Comment

0 Comments