"कोरोना से युद्ध स्तर पर भारत"
पूरे देश को इस वक्त कोरोना वायरस से डट कर लड़ना होगा, जिसके लिए अपने घरों में रहना बहुत जरूरी है ताकि यहाँ वायरस कही फैले नही, सभी को जागरूक हो कर घर में ही अपनो के साथ मनोरंजन करना है, साथ-साथ घरों में और घरों के बाहर स्वच्छता बनाये रखना है, किसी भी वस्तु को छूने से पहले अपने हांथो को बार-बार 20 मिनट तक साबुन से अवश्य धोये जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा। जागरूक रहें कर ही आप अपने और अपने परिवार की रक्षा इस महामारी से कर सकते है।
"कोरोना महामारी के समय कार्य कर रहें कर्मवीरों को सलाम"
कोरोनो महामारी की इस विकट परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे, हमारे देश के जवान, पुलिस कर्मी, हॉस्पिटल्स स्टाफ, मीडिया कर्मी, जो एक मिसाल है कि विकट समस्या आने पर किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभा सकते है बिना अपनी जान की परवाह किए बिना, हमारे देश के ऐसे कर्मियों के लिए पूरे देश को गर्व होना चाहिए, जहाँ लोगो को महामारी से बचने के लिए घर मे रहने की सलाह दी जा रही है वहीं, ड्यूटी करने वाले स्टाफ पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्मो को बहुत ही ईमानदारी से कर रहे है। ताकि लोग पूरा देश इस महामारी से बच सकें। इस सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इसी तरह डटे रहे ताकि पूरा देश सुरक्षित रहें।
युवा साहित्यकार
अनिल कुमार पाली, तारबाहर बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो.न 7722906664
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।