छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से कोरबा कोतवाली थाना में दर्ज करवाया गया FIR


छत्तीसगढ़िया महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी: कोरबा कोतवाली में FIR दर्ज



छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा दर्ज करवाया FIR

कोरबा:  विगत कुछ समय से यह देखने में आ रहा है कि छत्तीसगढ़ विरोधी अनेक तत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ियों का अपमान लगातार किया जा रहा है, सोशल मीडीया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा भी क्षेत्रीय अस्मिता को चुनौतियां दी जा रहीं हैं । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बार बार दुहराए जा रहे ऐसे कुत्सित प्रयासों से बहुत आक्रोशित है । कुछ समय पूर्व विश्वदिनी पांडेय नामक एक राष्ट्रीय दल की प्रवक्ता ने टेलीविजन के स्टूडियो में बैठकर छत्तीसगढ़िया महिलाओं के उपर अनर्गल बात कही थी । वर्तमान प्रकरण में पारस मिश्रा नामक व्यक्ति ने दिनांक 24.4.2020 को फेसबुक पर खुलेआम छत्तीसगढ़िया महिलाओं को अश्लील गालियां देकर उनके चरित्रहनन करने की हिमाकत की है । पारस मिश्रा जैसे घटिया लोगों को शायद यह मालूम नहीं कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या जैसी महान महिला की धरती है जिसकी कोख से हिंदुओं के आराध्य श्रीराम ने जन्म लिया । यह माटी मिनीमाता जैसी वीरांगनाओं की धरती है । 
छत्तीसगढ़िया हितों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों द्वारा  पारस मिश्रा नामक व्यक्ति के इस नीच हरकत से आक्रोशित होकर छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, भाठापारा बलौदाबाजार, रायपुर,दुर्ग, धमतरी , बालोद आदि लगभग सभी जिलों में FIR दर्ज कराया गया है, *कोरबा जिला में भी कोतवाली कोरबा में भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 153(क),509,290,292,एवं 67 आई टी एक्ट* के तहत  एफआईआर दर्ज कराया गया है ।संबंधित आईडी की पहचान एवं यू आर एल नंबर भी संलग्न किया गया है ।  क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर बहुत जल्दी पारस मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो  Lockdown खुलने के तुरंत बाद प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शनों के द्वारा छतीसगढ़िया विरोधी ऐसे तत्वों से क्रान्ति सेना के अंदाज में निपटा जायेगा जो हमारी मां बहनो के उपर गंदी मानसिकता दिखाने की हिमाकत करते हैं ।



Post a Comment

0 Comments