Chhattisgarhiya kranti sena । छत्तीसगढ़ की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने की कठोर कार्यवाही करने की मांग


छत्तीसगढ़ की महिलाओं पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बिलासपुर ने करवाया FIR दर्ज



FIR dete huve



छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों मे इस घटना के खिलाफ दर्ज कराया जा रहा है FIR


जिला संयोजक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बिलासपुर

सोशल मीडिया जहाँ एक दुसरो को जोड़ने का काम करता है उससे जादा लोगों के द्वारा सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी कर सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहें है, विगत कुछ समय से यह देखने में आ रहा है कि छत्तीसगढ़ विरोधी अनेक तत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ियों का अपमान लगातार किया जा रहा है, सोशल मीडीया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा भी क्षेत्रीय अस्मिता को चुनौतियां दी जा रहीं हैं । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बार बार दुहराए जा रहे ऐसे कुत्सित प्रयासों से बहुत आक्रोशित है ।
अश्लील टिप्पणी


वर्तमान प्रकरण में पारस मिश्रा नामक व्यक्ति ने दिनांक 24.4.2020 को फेसबुक पर खुलेआम छत्तीसगढ़िया महिलाओं/माताओं बहनों को अश्लील गालियां देकर उनके चरित्रहनन किया गया है । पारस मिश्रा जैसे लोगों को शायद यह मालूम नहीं कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या माता राजिम जैसी महान महिला की धरती है जिसकी कोख से हिंदुओं के आराध्य श्रीराम ने जन्म लिया। यह माटी मिनीमाता जैसी वीरांगनाओं की धरती है।

FIR सिटीकोटवाली बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढियावाद की लड़ाई लड़ने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों द्वारा पारस मिश्रा नामक व्यक्ति के इस हरकत से आक्रोशित होकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला सिटीकोटवाली और सरकंडा थाना पहुँच कर लिखित शिकायत FIR दर्ज कराया गया है, जिसमे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक शैलू ठाकुर, जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाली, सदस्य परस यादव, चंद्रकांत, उपस्थित थे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह परते उपस्थित हुवे। क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर बहुत जल्दी पारस मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो Lockdown खुलने के तुरंत बाद प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शनों के द्वारा छतीसगढ़िया विरोधी ऐसे तत्वों से क्रान्ति सेना के अंदाज में निपटा जायेगा जो हमारी मां बहनो के उपर गंदी मानसिकता दिखाने की हिमाकत करते हैं ।

सरकंडा थाना बिलासपुर से प्राप्त पावती

Post a Comment

0 Comments