प्रशासन का सहयोग करें
कोरोना माहमारी के रोकथाम हेतु सरकार व स्थानी प्रशासन द्वारा बहुत ही कड़ाई के साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके लागू करवाने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा निरंतर अपनी स्वास्थ की परवाह किए बिना ड्यूटी की जारही है इसमें पुलिसकर्मि अपने परिवार से दूर रहें के ड्यूटी कर रहें ताकि पूरे शहर के साथ अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को निभा सकें, इन सब बातों पर ध्यान देते हुवे आप नागरिकों को शासन प्रशासन का की बातों को मान कर उनका सहयोग करना चाहिए, तथा अच्छे नागरिक का परिचय देते हुवे लॉकडाउन के समय घर से बाहर न निकले, आवश्क कार्य से घर से बाहर जाने पर पूरी तहर सामाजिक दूरी का पालन करें, घर पर रहे सब को स्वस्थ रखने में शासन का सहयोग करें।
अनिल कुमार पाली, तारबाहर बिलासपुर छत्तीसगढ़
साहित्यकार एवं प्रशिक्षण अधिकारी आई.टी.आई
मो.न:- 772290664
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।