29 मई 2020 को आईटीआई में होने वाले मॉक टेस्ट से संबंधित सुझाव।
01) सभी प्रशिक्षण संस्थानों में सुविधाओं के अनुसार मॉक टेस्ट का समय रखा जाएगा, सभी प्रशिक्षणर्थि उस समय में टेस्ट देने के अलावा और कुछ कार्य न करें।
02) टेस्ट से पहले सभी अपने मोबाईल को पूरी तरह चार्ज कर के रखें ताकि मॉक टेस्ट के बीच में मोबाईल बन्द होने की समस्या ना हो।
03) प्रश्नो की संख्या NCVT/SCVT के अनुसार निर्धारित की गई है, जिसका मूल्यांकन ट्रेड प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
04) प्रश्न सुरु करने से पहले उसमें दिये गए फॉर्म को आवश्क रूप से भरे, ताकि आप की पूरी जानकारी संस्था को प्राप्त हो सकें।
05) ऑनलाइ प्रश्न हल करने से पहले टाइम का विशेष ध्यान रखें, समय से पहले अपने सभी प्रश्नों को हल कर दुबारा चेक कर ले।
06) अंतिम प्रश्न हल करने के पश्चात सम्मिट बटन को आवश्यक दबाये जिससे आप के द्वारा बनाए गए सभी प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट में सेव हो जाएंगे।
07) आप के द्वारा दिये गए टेस्ट सम्मिट करने के पश्चात आप को कितने सही और कितने गलत आंसर दिए गए हैं इसकी जानकारी हो जाएगी, जिसका स्क्रीन शेयर कर ले।
08) स्क्रीन शेयर करने के पश्चात उसे अपने पास सेव कर के रख ले साथ ही संबंधित प्रशिक्षण अधिकारी को भी तत्काल भेज दें।
टेस्ट से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए या किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए हम से संपर्क कर सकते है।
आप को यह पोस्ट कैसा लगा हमें कॉमेंट कर के बताए।
इस तरह की अन्य जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।
प्रेक्टिस मॉक टेस्ट-
01) Enterpreneurship skill
02) E-commerce online Computer class
03) 29 मई 2020 के मॉक टेस्ट हेतु कुछ जरूरी जानकारियां प्रशिक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों के लिए।-
4) ITI 29 मई 2020 को होने वाले मॉक टेस्ट को किस प्रकार लिया जाए इसकी पूरी जानकारी - ट्रेड वाइस
छत्तीसगढ़ का विश्वसनीय न्यूज पोर्टल✍️ *आरुग न्यूज लाइव* से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें..04 📰💯
https://chat.whatsapp.com/K5Unj5GZiojEZwC5X0TH0Q
2 Comments
बहुत अच्छा सुझाव है सर
ReplyDeleteSujhaw bahut achha hai sir ji
ReplyDeleteअपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।