बिग ब्रेंकिंग: छत्तीसगढ़ का नया जिला बना कोरोना हॉटस्पॉट 09 नए मामले आये एक ही दिन में सामने
बालोद जिला कोरोना का नया हॉटस्पाट बन गया है। एक ही दिन जिले में कोरोना के 9 नये मामले सामने आये हैं। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. बालोद जिले की कलेक्टर रानू साहु ने 9 लोगों के पॉजिटिव आने की मीडिया में पुष्टि की है,
इसके साथ ही बलौदा बाजार में छह, कवर्धा में दो, राजिम में एक, जांजगीर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की बात सामने आ रही हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है।
हमारे न्यूज में विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।