BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 17 नए मामले मिले, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई, अब इन जिलों में मिले नए मरीज
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संकट बड़ी तेजी से बढ़ रहा है प्रदेश में इंया बार बड़ी संख्या में कोरोनो पॉजिटिव मरीजी मीले है कुल 17 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें बालोद से 7, बलौदाबाजार से 6, कवर्धा से 2, राजिम से 1 और जांजगीर चांपा जिले से 1 नया मरीज मिला है
16 नए मरीजों के मिलने की जानकारी रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही जांजगीर-चांपा जिले में जो नया मरीज मिला है उसकी जानकारी बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट के द्वारा दी है. साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
हमारे न्यूज में विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।