BIG BREAKING CHORON UPDATED : प्रदेश में कोरोना के 02 और मरीज ठीक होकर लौटे घर,कोरोनो को हराया
रायपुर : COVID 19 अपडेट-दो मरीजों, सूरजपुर और दुर्ग में से प्रत्येक को 16.05.2020 को AIIMS द्वारा ठीक कर छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में, दो सक्रिय रोगी उपचार कर रहे हैं और दोनों स्थिर स्थिति में हैं।
आज ही बालोद से एक नए मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है जिसे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 09 हो गई।
58 मरीज हुए स्वस्थ
इस नए मरीज के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. वहीं 58 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो कर अपने घर लौट चुके हैं.
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।