BIG BREAKING CORONA UPDATED : छत्तीसगढ़ में फिर मिला कोरोना का मरीज, 100 पहुँचा आकड़ा, फिर से नए जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव






BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर मिला कोरोना का मरीज, 100 पहुँचा आकड़ा, फिर से नए जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर मिला कोरोना का मरीजी, 100 पहुँचा आकड़ा, फिर से नए जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, मंगलवार को मिले 05 और कोरोना पॉजिटिव से छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजी की संख्या 100 हो गई है। जिसमे से 04 राजनांदगांव जिले के और 01 कोरबा से मिला है,

इन 5 नए मरीजों मिलने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. एम्स ने ट्वीट कर नए मरीजों के मिलने की जानकारी दी है.





डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने इन पांच नए मरीज़ों की जानकारी दी है, सभी मज़दूर वर्ग के हैं इनके दूसरे राज्यों से आने की हिस्ट्री है. सभी क्वारेंटाइन थे, इनमें लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था. जहां इनकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।


BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर मिला कोरोना का मरीजी, 100 पहुँचा आकड़ा, फिर से नए जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव









              हमारे न्यूज में विज्ञापन के लिए संपर्क करें,            
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।

Post a Comment

0 Comments