CORONA Breaking: छत्तीसगढ़ में 101 हुई कोरोना मरीज की संख्या, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 42, नए जिले में मिला मामल।

BiG Breaking: छत्तीसगढ़ में 101 हुई कोरोना मरीज की संख्या, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 42, नए जिले में मिला मामल।


BiG Breaking: छत्तीसगढ़ में 101 हुई कोरोना मरीज की संख्या, नए जिले में मिला मामल।


मुंगेली । लॉकडाउन में मिली छूट के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सांख्य लगातार बढ़ती चली जा रही है, इस बीच बढ़ी खबर मिली है कि मुंगेली जिले में एक मरीज के पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है।



जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है वो प्रवासी मजदूर है, जो आगरा से कुछ दिन पहले मुंगेली लौटा था, जो आगरा से वापस लौटने के बाद से ही क्वॉरेंटाइन पर था, इस प्रकार पॉजिटिव पाए गए मरीज को मिलाकर कुल संक्रांति मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.



कौन से जिले में कितने एक्टिव मरीज, जाने

बालोद – 11,
जांजगीर -11,
बलौदाबाजार – 6,
कवर्धा – 2,
कोरिया – 1,
गरियाबंद (राजिम) – 1,
सरगुजा – 1,
सूरजपुर – 1,
रायगढ़ – 2,
राजनांदगांव – 4
कोरबा – 1,
मुंगेली – 1,

कुल पॉजिटिव 42




Post a Comment

0 Comments