BIG BREAKING COVID19: प्रदेश में फिर मिले 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 376 हो गई।
रायपुर । प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़ती जा रही है, हर रोज माये5 मामले सामने आ रहे है अभी अभी 32 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई ,जिला जशपुर से 16, महासमुंद से 12 व कोरबा से 2 , वहीं SRL(pvt) लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की रायपुर व बिलासपुर से पहचान की गई ।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।