BIG BREAKING- राजस्थान के फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल अब छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गया..

BIG BREAKING-   राजस्थान के फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल अब छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गया.. 


टिड्डी दल के बारे में यह सूचना है कि यह समूह में खेतों पर हमला करता है। यह समूह एक किलोमीटर से तीन किलोमीटर तक लंबा इलाक़ा घेरता है।
प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ । राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश पहुँचकर लाखों एकड़ फसल तबाह करने वाले टिड्डी दल का आगमन अब छत्तीसगढ़ में हो गया है। देर शाम इस टिड्डी दल ने मध्यप्रदेश की सरहद से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले  गांव घोलधरा के खेतों पर हमला बोल दिया है।






टिड्डी दल का यह हमला करीब 6 बजे हुआ है। घोरधरा गाँव में टिड्डी दल के इस हमले में फसलों के नुक़सान समेत बाकी बातो की जानकारी स्पष्ट नहीं मिल पाई है।






 टिड्डी दल के बारे में यह सूचना है कि यह समूह में खेतों पर हमला करता है। यह समूह एक किलोमीटर से तीन किलोमीटर तक लंबा इलाक़ा घेरता है। हर टिड्डी केवल दो ग्राम अनाज खाता है लेकिन जब यह हूजूम में हमला करता है तो एक बार में तीस हज़ार लोगों के बराबर भोजन साफ़ कर देता है।अभी यह स्पष्ट नहीं पाया है कि छत्तीसगढ़ पहुँचे इस टिड्डी दल की व्यापकता कितनी है।
टिड्डी दल के बारे में यह सूचना है कि यह समूह में खेतों पर हमला करता है। यह समूह एक किलोमीटर से तीन किलोमीटर तक लंबा इलाक़ा घेरता है।

Post a Comment

0 Comments