रायपुर/भिलाई/राजनांदगांव। रविवार को भिलाई के चरोदा के पास मजदूर की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

रायपुर/भिलाई/राजनांदगांव। रविवार को भिलाई के चरोदा के पास मजदूर की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के जरिए दी।
रायपुर/भिलाई/राजनांदगांव। रविवार को भिलाई के चरोदा के पास मजदूर की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

भिलाई 3 थाना क्षेत्र में जब वह बस से पहुंचा था तो उसकी तबीयत खराब हो गई थी, और अचानक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके साथ सफर कर रहे 5 परिजन को रोका कर रखा था। अब सभी को आईसोलेशन में भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ का विश्वसनीय न्यूज पोर्टल✍️ *आरुग न्यूज लाइव* से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें..03 📰💯 https://chat.whatsapp.com/LoE2mhvPcHU07CdDcwdEqk

Post a Comment

0 Comments