Coronavirus updated : भारत देश में कोरोना संक्रमितों मरीज़ो की संख्या 1.50 लाख के पार, अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश मे लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले एक दिन में कोरोना के 6 हजार 387 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही भारत में आज कोरोना का संक्रमण डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है.
देश मे लॉक डाउन 4.0 में और अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजी मिले है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई है. जिनमें से 83 हजार 4 सक्रिय मामले हैं. वहीं 64 हजार 426 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 6 हजार 387 नए मामले सामने आए हैं. वही 170 लोगों की मौत हुई है.
इन राज्यों में बढ़ा कोरोना
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले तीन सप्ताह से कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है, क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद के प्रतिबंधों में ढील दी गई है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन को अनुमति दी गई है.
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।