current affairs 2020 in hindi, हिंदी समसामयिक घटना चक्र 2020

करंट अफेयर्स 2020 हिंदी में, हिंदी समसामयिक घटना चक्र 2020





1.  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने वर्तमान में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को 90,000 करोड़ रुपये करोड़ रुपये की नकदी देंगी

(वित्त मंत्री  जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों का संकट दूर किया जाना जरूरी है.  बिजली वितरण कंपनियों को उनकी होने वाली लेनदारी के एवज में दो समान किस्तों में नकदी उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पावर फाइनेंस कारपोर्रेशन (पीएफसी) और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) के जरिये यह राशि उपलब्ध कराई जायेगी. इससे वितरण कंपनियां, बिजली उत्पादन और पारेषण कंपनियों को उनके बकाये राशि का भुगतान कर सकेंगी.)


2.  उत्तराखंड राज्य सरकार ने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार/स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों  के लिए ‘होप’ नामक पोर्टल को लॉन्च किया है|

(उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल के साथ मिलकर 'HOPE' पोर्टल का लोकार्पण किया. इस पोर्टल से उत्तराखंड में रहने वाले लोग तो जुड़ेंगे ही साथ में बाहर रह रहे और बाहर काम कर रहे लोग भी जुड़ पाएंगे राज्य में कुशल/अकुशल युवाओं की सूची बनाने और उस सूची के आधार पर उन्हें रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्येश्य से यह पोर्टल लांच किया गया है।)

3.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए कितने करोड़ रुपये 3100 करोड़ रुपयेआवंटित किए हैं

(कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए प्रधानमंत्री के आदेश पर पीएम केयार्स फंड बनाया गया है पीएम मोदी कि के कहने पर देश के लगभग हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी वर्ग का हो सबने जमकर दान दिए है पीएमओ के मुताबिक 3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रूपए के वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे तथा 1000 करोड़ रुपए बाहरी मजदूरों/ प्रवासी मजदूरों पर खर्च किए जाएंगे एवं 100 करोड़ रुपए लगभग वैक्सीन बनाने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे)

4.केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर 25 प्रतिशत कम कर दी है

(वित्त  मंत्री सीतारमण जी ने कहा कि 14 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक टीडीएस, टीसीएस की मौजूदा दर में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. यह कटौती ठेकेदारों को किये जाने वाले भुगतान, ब्याज भुगतान, किराया, लाभांश, कमीशन अथवा ब्रोकरेज सभी पर लागू होगी. उन्होंने कहा कि इससे करीब 50,000 करोड़ रुपये करदाताओं के हाथ में बचेंगे जो सामान्य स्थिति में टीडीएस/टीसीएस के रूप में सरकार के खाते में जाती. टीडीएस की दरें एक प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक है.)



5.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म (बल्लेबाज़) को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है

( पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज बाबर आजम को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है. बाबर आज़म ने अभी तक 26 टेस्ट मुकाबलों में 45.12 के औसत से 1850 रन बनाये है. उन्होंने वनडे प्रारूप में 74 मुकाबलों में 54.17 के शानदार औसत से 3359 बना लिए है जबकि टी-20 क्रिकेट में खेले 38 मुकाबलों में 50.72 के औसत से 1471 बनाये हैं.)





6.विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत 74 स्थान पर पहुंच गया है

(स्वीडन ने लगातार तीसरे साल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है और उसके बाद शीर्ष तीन में स्विट्जरलैंड और फिनलैंड हैं. इसके तहत दुनिया के देशों द्वारा ऊर्जा सुरक्षा और सतत पर्यावरण को बनाए रखने का उल्लेख किया जाता है. इसमें विभिन्न देशों के प्रदूषण स्तर का आकलन भी होता है. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है. इसका मुख्यालय जिनेवा में है. स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है).





7.ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए  भारत देश को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है

(इस राशि का इस्तेमाल इस महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए किया जाएगा. एनडीबी के निदेशक मंडल ने 30 अप्रैल को भारत के लिए 'आपातकालीन सहायता कार्यक्रम ऋण' को मंजूरी दी थी और इसका उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करना है. शंघाई स्थित एनडीबी की स्थापना ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) ने 2014 में की थी और इस समय इसका नेतृत्व दिग्गज भारतीय बैंकर के.वी.कामथ कर रहे हैं.)




8.मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है

(मध्य प्रदेश में, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मध्य प्रदेश में शहीद और अन्य मृतक पुलिस कर्मियों के परिवारों की समस्याओं को अब हेल्प-डेस्क के माध्यम से हल किया जाएगा. भोपाल में पुलिस मुख्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. राज्य की पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ताओं के घरों का दौरा करेगी.)



9.ट्विटर सोशल मीडिया कंपनी ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की इजाजत दे दी है

(सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की इजाजत दे दी. सैन फ्रांसिस्को की इसी कंपनी ने कोरोना महामारी फैलने के बाद सबसे पहले अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दी थी. कोविड -19 (Covid-19) से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है. इससे सबक लेते हुए ट्विटर (Twitter) ने अपने स्टाफ को हमेशा के लिए घर से काम करने का ऑप्शन दिया है. अब ट्विटर के कर्मचारी कोरोना काल के खत्म होने के बाद भी घर से काम कर सकेंगे.)




10.तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य में विनियामक कृषि की खेती करने का निर्णय लिया गया है

(तेलंगाना सरकार ने एक अन्य फसल लाल चने की खेती को भी 10 लाख एकड़ तक सीमित कर दिया है. इसके अलावा, राज्य जल्दी ही इस संबंध में एक घोषणा करेगा कि, राज्य के किस क्षेत्र में किस फसल की खेती की जाएगी. राज्य सरकार ने किसानों के लिए अपने नए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य बना दिया है. राज्य उन किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और ऋतु बंधु योजना का लाभ नहीं देगा जो इन निर्देशों का उल्लंघन करेंगे.)





Post a Comment

0 Comments