internet question and answer
Subject- internet. Time-03 hr
Number-50 questions-08
सभी प्रश्नो को हल करना अनिवार्य है।।
1. पूर्ण रूप लिखिए। (05)
1.FTP
2.Wi-fi
3.Google
4. Yahoo
5. Www
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये।(05)
1. फेसबुक के खोजकर्ता का नाम .......... है।
2. वेब ब्राउज़र को ........... भी कहा जाता है।
3. टेलनेट ......... आधारित कम्प्यूटर प्रोटोकॉल हाईल
4.ईमेल संदेशो के स्टोरेज एरिया को ............ कहते है।
5. कम्प्यूटर को इंटरनेट से ......... के द्वारा जोड़ा जाता है।
3. ईमेल को शार्ट एवं सर्च करने की प्रक्रिया को समझाइये।(05)
4. Www क्या है स्पष्ट करिये।(05)
5. ईमेल के मैसेज को देखना एवं भेजने की प्रक्रिया को समझाइये।(05)
6. इंटरनेट के लाभ एवं हानि को समझाइये।(05)
7. वेब ब्राउज़र एवं सर्च इंजन में अंतर स्पष्ट करिये।(05)
8. वेब सर्वर क्या होता है इसकी विशेषता बताइये।(05)
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
Corona virus covid-19 कोरोना महामारी म अफवाह झन फइलावा
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/corona-virus-covid-19.html?m
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
Domain Name kya hai ? डोमेन नेम क्या होता है? जानने के लिए पेज पर जाएं।
https://anilpali.blogspot.com/2020/05/Domain-Name-kya-hai.html?m
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
Online classes ITI cyber security
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/Online-clases-computer-ITI.com.html?m
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
हमारे web page में अपना विज्ञापन दिखाने के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
73 Comments
उत्तर 8-
ReplyDeleteयहां एक प्रोग्राम होता है जो किसी वेबसाइट पर रन करता रहता है और वेब ब्राउज़र द्वारा फाइल्स के लिए की जाने वाली रिक्वेस्ट(Request ) का हो रिप्लाई देने के लिए उत्तरदाई (Responsible ) होता है। वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रत्येक वेबसाइट का एक सरवर होता है जो एक होस्ट कंप्यूटर पर रन करता रहता है।
सर्वर की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है-
(1) यह काल्पनिक(Imaginari) होस्टिंग प्रदान करता है।
(2) यहां बड़ी-बड़ी फाइलों को सपोर्ट करने में सक्षम होता है।
(3) डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
(4) यहां नेटवर्क को संतृप्त (Saturated) होने से बचाता है। एवं कई सारे क्लाइंट को सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम होता है।
Dumesh kumar ITI MAGARLOD
उत्तर 6-
ReplyDeleteइंटरनेट के लाभ-
(1) यहां दूसरे व्यक्तियों से आसानी से संपर्क बनाने की अनुमति देता है
(2) इसके माध्यम से दुनिया में कहीं भी किसी से भी संपर्क बनाया जा सकता है।
(3)इंटरनेट पर डॉक्यूमेंट को प्रकाशित करने पर पीपल इत्यादि की बचत होती है ।
(4) यह कंपनियों के लिए कीमती संसाधन है जिस पर वे व्यापार का विज्ञापन तथा लेनदेन भी कर सकते हैं।
इंटरनेट की हानियां-
(1) कंप्यूटर में वायरस के लिए यहां सर्वाधिक उत्तरदाई है।
(2) इंटरनेट पर भेजे गए संदेशों को आसानी से चुरा जा सकता है बहुत सी जानकारी जाती नहीं हो जाती जो गलत या असंगत भी हो सकती है।
(3) साइबर धोखेबाज क्रेडिट या डेबिट कार्ड की समस्त जानकारी को चुरा उसे गलत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।
(4)अनैच्छिक तथा अनुचित डॉक्यूमेंट या तत्व कभी-कभी गलत लोगों का (आतंकवादी)द्वारा प्रयोग कर लिए जाते हैं।
Dumesh kumar ITI MAGARLOD
उत्तर क्रमांक - 01
ReplyDelete1. FTP :- File transfer protocol.
2. Will -Fi :- Wireless Fidelity.
3. Google :- Global Organization of Orientated Group Language Of Earth.
4. yahoo :- Yet Another Hierarchically Organized Oracle.
5. www :- World Wide Web.
Nirmla sahu
ITI magarlod
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteउत्तर क्रमांक - 04
ReplyDeleteWWW :- वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरकनेक्टेड डाक्यूमेंट्स या पेजिज और अन्य रिसोर्सज का एक समूह है ।पेजिज या डॉक्यूमेंट को हाइपरलिंक्स द्वारा इंटरनेट कनेक्ट किया जाता है। इंटरनेट कनेक्टेड पेज को वेब पेज कहा जाता है। इन्हीं वेब पेज के समूह को वेबसाइट कहा जाता है । वेब पेज से सम्पर्क करने के लिए HTTP का उपयोग किया जाता है जिसमें इंटरनेट पर सेवा प्रदान करने वाला कंप्यूटर वेब सर्वर तथा उसका उपयोग करने वाला वेब क्लाइण्ट कहलाता है। प्रत्येक वेब पेज HTMLमें लिखा जाता है।
Nirmla sahu
ITI magarlod
1.
ReplyDelete1.ftp- file transfer protocol
2. Will - fi- wireless fidelity
3.googl-globle organization of orietanden grup language of Earth
4.yahoo- yet another hirarchically orgenized oracle
5.www - word wide web
Janki thakur
उत्तर क्रमांक - 06
ReplyDeleteइंटरनेट से लाभ -
1. इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना ,चित्र ,वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक क्षण मात्रा में पहुंच सकते हैं।
2. इंटरनेट के माध्यम से ईमेल भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं
3.इंटरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी जगह पर उपस्थित अपने मित्र संबंधी से इंटरनेट चैटिंग के द्वारा बातचीत कर सकते हैं।
इंटरनेट से हानि -
1. कंप्यूटर में वायरस के लिए यह सर्वाधिक उत्तरदायी होते हैं।
2. इंटरनेट पर भेजे गए संदेशों को सरलता से चुराया जा सकता है ।
3. साइबर धोखेबाज क्रेडिट / डेबिट कार्ड की समस्त सूचना को चुराकर उसे गलत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।
उत्तर क्रमांक 06 इंटरनेट के लाभ :- 1इंटरनेट के माध्यम से गेम खेले जा सकते हैं ।अनेक प्रकार के मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया जा सकता है। 2 इंटरनेट के माध्यम से हम वस्तुओं तथा सेवाओं का खरीदने तथा बेचने का कार्य कर सकते हैं। 3 इंटरनेट के माध्यम से हम विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। 4 इंटरनेट के माध्यम से ही हम अपने विचारों को दुनिया में प्रचारित कर सकते हैं। 5 इंटरनेट के जरिए ही हम किसी भी विषय पर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सूचनाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। 6 इंटरनेट के माध्यम से ही हम दुनिया के किसी भी जगह उपस्थित अपने मित्रों या रिश्तेदारों से इंटरनेट चैटिंग के द्धारा वार्तालाप कर सकते हैं । इंटरनेट से हानियां :- 1 बहुत सी सूचनाएं जो ग़लत होती है उसको जाचा नहीं जा सकता। 2 साइबर धोखेबाज डेबिट कार्ड कि समस्त सूचनाओं को चुराकर उसे ग़लत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। 3 कम्प्यूटर सिस्टम में वायरस आ जाने पर इंटरनेट ही उत्तरदायी होते हैं। 4 इंटरनेट पर भेजें गए संदेशों को सरलता से चुराया जा सकता है।
ReplyDeleteAns-08
ReplyDeleteवेब अर्वर्श=यह एक प्रोग्राम होता है जो कि वेबसाइट पर रन करता रहता है और वेब ब्राउज़र द्वारा files ke liye ki jaane wali request ka reply dene के लिए उत्तरदाई होता है वर्ल्ड वाइड वेब प्रत्येक वेबसाइट का एक सरवर होता है जो एक होस्ट कंप्यूटर पर रन करता रहता है जिसे वेब सर्वर कहते हैं।
विशेषताएं=>
1. यह काल्पनिक पोस्ट प्रदान करता है।
2. यह बड़ी-बड़ी फाइल को सपोर्ट करने सक्षम होता है।
3. क्यों नेटवर्क को संतृप्त होने से बचाता है एवं कई सारे क्लाइंट को सुविधा प्रदान करने में सक्षम होता है।
4. यह डायनामिक वेब पेज का निर्माण करता है।
Ans-07
सर्च इंजन और वेब ब्राउज़र मेंअंतर
सर्च इंजन इंटरनेट पर कुछ जानकारी सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता है। जबकि वेब ब्राउज़र का उपयोग वेब पेज और HTML फ़ाइलों तक पहुँचने के लिए किया जाता है। Google, Yahoo, सर्च इंजन के प्रकार हैं। ... सर्च इंजन वर्ल्ड वाइड वेब में जानकारी सर्च करने में मदद करता है और एक स्थान पर रिजल्ट प्रदर्शित करता है।
Ans-06
इंटरनेट के लाभ=>इंटरनेट के माध्यम से हम कोई सूचना प्राप्त कर सकते हैं सूचना भेज जैसे- ई-मेल, एस एम एस आदि।सकते हैं। तथा इंटरनेट के माध्यम से व्यापार भी कर सकते हैं जिसे ई बिजनेस करते हैं। इंटरनेट के माध्यम गेम खेला जा सकता है तथा विभिन्न प्रकार की धारण किया जा सकता है जैसे- मनोरंजन आदि
इंटरनेट से हानि=>इंटरनेट में ऐसी बहुत सी सूचनाएं होती है जिसे नहीं जा सकता है जिसके कारण हमारे कंप्यूटर में वायरस आने की संभावना बनी रहती है जिसके कारण महत्व पूर्ण डाटा नष्ट होने की संभावना रहती है। साइबर धोखेबाजी के तहत पर्सनल जानकारी जैसे -क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि सूचनाएं चोरी होने की risk बना रहता है।
उत्तर 2-
ReplyDelete(1) मार्क जुकरबर्ग
(2) वेब क्लाइंट
(3) टेक्स्ट
(4) मेल बॉक्स
(5) मॉडम
Dumesh kumar ITI MAGARLOD
उत्तर क्रमांक - 08
ReplyDeleteवेब सर्वर - यह एक प्रोग्राम होता है जो किसी वेबसाइट पर रन करता रहता है और वेब ब्राउज़र द्वारा फाइल के लिए जारी की जाने वाली रिक्वेस्ट का रिप्लाई देने के लिए उत्तरदायी होता है । world wide web पर प्रत्येक वेबसाइट का एक सर्वर होता है ,जो एक होस्ट कंप्यूटर पर रन करता है ।होस्ट कंप्यूटर कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल्स और इंटरनेट पर वेब साइट क्रिएट करने से संबंधित सॉफ्टवेयर को व्यवस्थित करता है। होस्ट कंप्यूटर
UNIX विंडो NT/2000/XPका प्रयोग करता है।
विशेषताएं -
1. यह काल्पनिक होस्टिंग प्रदान करता है ।
2.यह बड़ी-बड़ी फाइलों को सपोर्ट करने में सक्षम होता है ।
3.यह डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
Nirmla sahu
ITI magarlod
1.
ReplyDelete1.ftp- file transfer protocol
2. Will - fi- wireless fidelity
3.googl-globle organization of orietanden grup language of Earth
4.yahoo- yet another hirarchically orgenzed oracle
5.www - word wide web
Janki thakur
उत्तर क्रमांक - 02
ReplyDelete(1) मार्क जुकरबर्ग
(2) वेब क्लाइंट
(3) टेक्स्ट
(4) मेल बॉक्स
(5) मॉडम
Nirmla sahu
ITI magarlod
1.
ReplyDelete1.ftp- file transfer protocol
2. Will - fi- wireless fidelity
3.googl-globle organization of orietanden grup language of Earth
4.yahoo- yet another hirarchically orgenzed oracle
5.www - word wide web
Janki thakur
उत्तर 1-
ReplyDelete(1) FTP- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल
(2) Wi-Fi - वॉयरलैस फिडेलिटी
(3) Google - ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड लैंग्वेज ऑफ अर्थ
(4) Yahoo - Yet Another Hierarchically organized oracle
(5)Www - वर्ल्ड वाइड वेब
Dumesh kumar ITI MAGARLOD
उत्तर क्रमांक 02 1 मार्क जुकरबर्ग 2 वेब क्लाइण्ट्स 3 टेक्स्ट आधारित 4 मेल बाक्स 5 माडम।
ReplyDeleteउत्तर क्रमांक -07
ReplyDeleteवेब ब्राउज़र व सर्च इंजन है अंतर
सर्च इंजन -
1.यह इंटरनेट में स्टोर वेब पेजों की जानकारी ।
2. कई URL के संबंध में जानकारी एकत्रित करना।
3. अपना स्वयं का डेटाबेस सम्मिलित करना।
4.उदाहरण- Google, yahoo,,Bing,Baidu, Internet
वेब ब्राउज़र -
1. इसका वेब पेज पर जानकारी खोजने और यूजर के कंप्यूटर पर प्रदशित के लिए उपयोग किया जाता है ।
2.वर्तमान URL का वेब पेज प्रदर्शित करना ।
3.कोई डेटाबेस मौजूद नहीं है।
4. उदाहरण - Mozilla Firefox, Google chrome
Nirmla sahu
ITI magarlod
उत्तर क्रमांक 6
ReplyDeleteइंटरनेट के लाभ
1 इंटरनेट के मदद से दूर में रह रहे लोगों के साथ घंटों बात कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं
2 इंटरनेट की सहायता से हमें किसी भी तरह की जानकारी सर्च इंजन की मदद से मिनटों में मिल जाती है।
3 इंटरनेट की सहायता से गाना फिल्म गेम डाउनलोड कर सकते हैं। यह हमारी मनोरंजन के लिए एक अच्छा साधन है।
4 इसकी मदद से हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऑनलाइन बैंकिंग ऑनलाइन पढ़ाई ऑनलाइन शॉपिंग ऑफ ऑनलाइन नौकरी आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
5 इंटरनेट के माध्यम से हम व्यापार भी कर सकते हैं।
इंटरनेट के नुकसान।
1 इंटरनेट के उपयोग से आपके कंप्यूटर में वायरस का खतरा बढ़ जाता है।
2 इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है कि आपको इसकी आदत सी हो जाती है और इससे। बहुत समय बर्बाद हो जाता है।
3 इंटरनेट के सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए आप ऑनलाइन चैटिंग कर सकते हैं। जिससे सामाजिक तौर पर मेल मिलाप समाप्त सा होता जा रहा है।
4 इंटरनेट का उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग सोशल नेटवर्किंग साइट या अन्य साइट का करते हैं तो आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि का गलत उपयोग हो सकता है।
5 इंटरनेट के जरिए ई-मेल पर स्पैम यानी अवांछनीय ई-मेल आते हैं जिनका मकसद केवल गोपनीय दस्तावेजों की चोरी करना होता है।
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर क्रमांक 7
ReplyDeleteसर्च इंजन -इंटरनेट से प्राप्त जानकारी का उपयोग करने के लिए हम वेबसाइट या web-application के रूप में मौजूद सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं।
Google, Yahoo,Baidu, और DuckDuckgo सर्च इंजन के प्रकार है
1 यह इंटरनेट में स्टोर वेब पेजों की जानकारी रखता है।
2 क यूआरएल के संबंध में जानकारी एकत्रित करना।
3 अपना स्वयं का डेटाबेस सम्मिलित करना।
4 सर्च इंजन वर्ल्ड वाइड वेब में जानकारी सर्च करने में मदद करता है।
वेब ब्राउज़र।
वेब ब्राउज़र Web pages या HTML फाइलों को देखने और वेब सर्वर ओं को देखने के लिए वि विकसित general purpose एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
1 इसका वेब पर जानकारी खोजने और यूजर के कंप्यूटर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
2 वर्तमान यूआरएल का वेब पेज प्रदर्शित करना।
3 वेब ब्राउज़र में डेटाबेस की आवश्यकता नहीं होती।
4 Google chrome, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, वेब ब्राउज़र के उदाहरण है।
उत्तर क्रमांक 8
ReplyDeleteवेब सर्वर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेबपेज सर्व करते हैं अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को यूजर द्वारा पहुंचाता है वेब सर्वर कहलाता है। प्रत्येक वेब सरवर का एक ip-address होता है तथा एक डोमेन नेम होता है।
विशेषताएं।
1 यह काल्पनिक होस्टिंग प्रदान करता है।
2 यह बड़ी-बड़ी फाइलों को सपोर्ट करने में सक्षम होता है।
3 या नेटवर्क को संतृप्त होने से बचाता है एवं कई सारे क्लाइंट को सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम होता है।
4 यह डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर क्रमांक 08 वेब सर्वर:-
ReplyDeleteवेब सर्वर एक प्रोग्राम होता है जो क्लाइण्ट और वर्ल्ड वाइड वेब के हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल का प्रयोग कर वेब यूजर को वेब पेज की सेवा प्रदान करता है। वेब सर्वर की विशेषताएं 1 वेब साइट बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
2 वेब साइट सुरक्षा की पहचान करना।
3 डिफाल्ट डाक्युमेण्ट को निर्धारित करना।
4 यह डायनमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
उत्तर क्रमांक 2
ReplyDelete1 मार्क जुकरबर्ग
2 वेब क्लाइंट
3 टेक्स्ट
4 मेल बॉक्स
5 मॉडम
उत्तर क्रमांक 1
1 FTP- File transfer protocal
2Wi.Fi. - Wireles fidelity.
3 Google- Global organization of orientated group language of earth
4 Yahho - Yet another hierarchically organized oracle
5 Www- World wide web
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर क्रमांक 2
ReplyDelete1 मार्क जुकरबर्ग
2 वेब क्लाइंट
3 टेक्स्ट
4 मेल बॉक्स
5 मॉडम
उत्तर क्रमांक 1
1 FTP- File transfer protocal
2Wi.Fi. - Wireles fidelity.
3 Google- Global organization of orientated group language of earth
4 Yahho - Yet another hierarchically organized oracle
5 Www- World wide web
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर क्रमांक4
ReplyDeleteWww का full form है World Wide Web. जिसको W3 या Web भी बोला जाता है. ये एक information space है. यहाँ पे HTML document और web resources को Uniform Resource Locators के जरिये Identify किया जाता है. जहाँ HTML document Hyperlink के जरिए आपस में जुड़े रहते हैं. इन web Document को हम Internet के जरिए access करते हैंwww. quora.com के सर्वर24 घंटे चलती जिसमें 20 करोड़ उपभोक्ता हैं जो अलग भाषाओं में पोस्टिंग करते हैं संसार के सारे बैंको,समाचार पत्रों आदि www श्रृंखला के इस्तेमाल करते है
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
answer no 1
ReplyDeleteFTP :- file transfer protocol
wi-fi :- wireless fidelity
google :- global organization of oriented group language of earth
yahoo :- yet another hierarchical officious oracle
WWW:- world wide web
answer no 2
ReplyDelete(1) मार्क जुकरबर्ग
(2) वेब क्लाइंट
(3) टेक्स्ट
(4) मेल बॉक्स
(5) मॉडम
answer no 4
ReplyDeleteWWW :- वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरकनेक्टेड डाक्यूमेंट्स या पेजिज और अन्य रिसोर्सज का एक समूह है ।पेजिज या डॉक्यूमेंट को हाइपरलिंक्स द्वारा इंटरनेट कनेक्ट किया जाता है। इंटरनेट कनेक्टेड पेज को वेब पेज कहा जाता है। इन्हीं वेब पेज के समूह को वेबसाइट कहा जाता है । वेब पेज से सम्पर्क करने के लिए HTTP का उपयोग किया जाता है जिसमें इंटरनेट पर सेवा प्रदान करने वाला कंप्यूटर वेब सर्वर तथा उसका उपयोग करने वाला वेब क्लाइण्ट कहलाता है। प्रत्येक वेब पेज HTMLमें लिखा जाता है।
answer no 7
ReplyDeleteवेब ब्राउज़र व सर्च इंजन है अंतर
सर्च इंजन -
1.यह इंटरनेट में स्टोर वेब पेजों की जानकारी ।
2. कई URL के संबंध में जानकारी एकत्रित करना।
3. अपना स्वयं का डेटाबेस सम्मिलित करना।
4.उदाहरण- Google, yahoo,,Bing,Baidu, Internet
वेब ब्राउज़र -
1. इसका वेब पेज पर जानकारी खोजने और यूजर के कंप्यूटर पर प्रदशित के लिए उपयोग किया जाता है ।
2.वर्तमान URL का वेब पेज प्रदर्शित करना ।
3.कोई डेटाबेस मौजूद नहीं है।
4. उदाहरण - Mozilla Firefox, Google chrome
answer no 8
ReplyDeleteवेब सर्वर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेबपेज सर्व करते हैं अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को यूजर द्वारा पहुंचाता है वेब सर्वर कहलाता है। प्रत्येक वेब सरवर का एक ip-address होता है तथा एक डोमेन नेम होता है।
विशेषताएं।
1 यह काल्पनिक होस्टिंग प्रदान करता है।
2 यह बड़ी-बड़ी फाइलों को सपोर्ट करने में सक्षम होता है।
3 या नेटवर्क को संतृप्त होने से बचाता है एवं कई सारे क्लाइंट को सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम होता है।
4 यह डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
answer no 6
ReplyDeleteइंटरनेट के लाभ-
(1) यहां दूसरे व्यक्तियों से आसानी से संपर्क बनाने की अनुमति देता है
(2) इसके माध्यम से दुनिया में कहीं भी किसी से भी संपर्क बनाया जा सकता है।
(3)इंटरनेट पर डॉक्यूमेंट को प्रकाशित करने पर पीपल इत्यादि की बचत होती है ।
(4) यह कंपनियों के लिए कीमती संसाधन है जिस पर वे व्यापार का विज्ञापन तथा लेनदेन भी कर सकते हैं।
इंटरनेट की हानियां-
(1) कंप्यूटर में वायरस के लिए यहां सर्वाधिक उत्तरदाई है।
(2) इंटरनेट पर भेजे गए संदेशों को आसानी से चुरा जा सकता है बहुत सी जानकारी जाती नहीं हो जाती जो गलत या असंगत भी हो सकती है।
(3) साइबर धोखेबाज क्रेडिट या डेबिट कार्ड की समस्त जानकारी को चुरा उसे गलत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।
(4)अनैच्छिक तथा अनुचित डॉक्यूमेंट या तत्व कभी-कभी गलत लोगों का (आतंकवादी)द्वारा प्रयोग कर लिए जाते हैं।
answer no 5
ReplyDelete1 सबसे पहले जीमेल डॉटकॉम में लॉग इन करे : किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम की वेबसाइट को ओपन करे उसके बाद आपको इसके अन्दर जीमेल की आईडी और पासवर्ड दाल के लॉग इन करना है
2अब कंपोज़ (Compose) पे क्लिक करे ...
3अब ईमेल आईडी डाले जिसको भेजना है और अपना मेसेज ...
4अब सेंड(Send) पे क्लिक कर के ईमेल भेजे
उत्तर क्रमांक 04 WWW :- WWW कि पूर्ण रूप वर्ल्ड वाइड वेब होता है किसी भी व्यक्ति द्धारा किसी भी विषय में चाही गई सूचनाएं उपलब्ध कराता है। वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध इण्टर कनैक्ट डाक्युमेण्टो का समूह होता है डाक्युमेण्टो को हाइपर लिंक्स द्धारा इण्टर कनैक्ट किया जाता है इण्टर कनैक्ट पेजो को ही वेब पेज कहा जाता हैं वेब पेजों के समूह को वेब साइट कहा जाता है।
ReplyDeleteएक वेब पेज को वर्ल्ड वाइड वेब पर देखने के लिए वेब ब्राउज़र साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर 4-
ReplyDeleteWWW- वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरकनेक्टेड डॉक्यूमेंट या पेजेस और अन्य रिसोर्स का एक समूह है पैसे ज्यादा कमेंट को हाइपरलिंक्स द्वारा इंटरकनेक्ट किया जाता है इंटरकनेक्टेड पेज को वेबपेज(Web page ) कहा जाता है। और इन्हीं वेबपेज के समूह को वेबसाइट कहा जाता है वेब पेज से संपर्क करने के लिए HTTP का उपयोग किया जाता है । HTTP एक प्रकार का प्रोटोकाल है जिसमें इंटरनेट पर सेवा प्रदान करने वाला कंप्यूटर वेब सर्वर तथा उसका उपयोग करने वाला वेब क्लाइंट (Wev Client ) कहलाता है । प्रत्येक में पेज HTML में लिखा जाता है।
Dumesh kumar iti magarlod
उत्तर क्रमांक 3
ReplyDeleteई-मेल को शॉर्ट करने की प्रक्रिया
1 Settings बटन पर क्लिक करें।
2 Inbox टैब पर क्लिक करें।
3 Inbox टाइप लिस्ट बॉक्स से अपनी इच्छानुसार विकल्प जैसे - डिफॉल्ट, Important फर्स्ट , unread first, स्टर्रड फर्स्ट, तथा priority इनबॉक्स, का चयन करें।
4 Save changes बटन पर क्लिक करें।
5 इसके पश्चात आपकी इच्छा अनुसार इनबॉक्स में ईमेल शॉर्ट हो जाएगी।
ई-मेल को सर्च करने की प्रक्रिया।
1 सबसे ऊपर स्थित टेक्स्ट बॉक्स में उस इमेज की जानकारी जैसे भेजने वाले का नाम विषय आदि एंटर करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।
2 सर्च बटन पर क्लिक करें।
3 इसके पश्चात दर्ज की गई सूचना से संबंधित ई-मेल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर 7-
ReplyDeleteवेब सर्वर एवं सर्च इंजन में अंतर-
सर्च इंजन -
(1) यह इंटरनेट में स्टोर वेब पेजों की जानकारी।
(2) कई URL के संबंध में जानकारी एकत्रित करना।
(3) अपना स्वयं का डेटाबेस सम्मिलित करना।
(4) उदाहरण Google Yahoo, Bing, Baidu, Internet ।
वेब ब्राउज़र-
(1) इसका वेब पेज पर जानकारी खोजने और यूजर की कंप्यूटर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
(2) वर्तमान का वेब पेज प्रदर्शित करना।
(3) कोई डेटाबेस मौजूद नहीं है।
(4) उदाहरण Mozilla firefox, Google chrome।
Dumesh kumar iti magarlod
उत्तर 5-
ReplyDelete1- सबसे पहले gmail.com में लॉगिन कर किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको gmail.com की वेबसाइट को ओपन करें पासवर्ड डालकर लॉगइन करना
2- अब कंपोज (Compose )में क्लिक करें..
3- ईमेल आईडी डाले जिस को भेजना है और अपना मैसेज...
4- आप सेंड (Send) में क्लिक करके ईमेल भेजें।
Dumesh kumar ITI MAGARLOD
उत्तर क्रमांक 5
ReplyDeleteईमेल मैसेज देखना।
एमएलए कौन बना लेने के बाद यूजर sign in कर सकता है अर्थात ईमेल अकाउंट को खोल सकता है और अपनी ईमेल को देख सकता है। इसके लिए यूजर को उस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जिस पर उसका ईमेल अकाउंट बना है वहां साइन इन करने के लिए एक डायलॉग बॉक्स वेब पेज पर प्रदर्शित होगा। इसमें ईमेल टेक्स्ट बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड एंटर करके sign इन बटन पर क्लिक करें। यदि ईमेल आईडी तथा पासवर्ड सही है तो यूजर का जीमेल ईमेल बॉक्स खुल जाएगा। इससे सामान्यता पहले इनबॉक्स फोल्डर का कंटेंट अर्थात प्राप्त हुए ईमेल संदेशों की सूची दिखाई देगी जिसमें दिनांक भेजने वाले का नाम विजय आदि सूचनाएं होती है।
ईमेल भेजने की प्रक्रिया
1 सबसे पहले gmail. Com मेल लॉगिन करे किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको gmail. Com की वेबसाइट को ओपन करें उसके बाद आपको इसके अंदर जीमेल की आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
2 अब कंपोज पर क्लिक करें।
3 आप ईमेल आईडी डाले जिस को भेजना है अपना मैसेज।
4 अबsend पे click करके इमेज भेजें।
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर 1,
ReplyDeleteFtp :- file transfer protocol
Wi-fi :- wireless fidelity
Google :- global organizafion of orientaed group gnguage of earth
Yahoo :- yet another hierarchical officins oracle
Www :- वर्ल्ड वाइड वेब
Tikeshwari sahu iti magarlod
उत्तर 2,
ReplyDeleteमार्क जुकरबर्ग
2, वेब क्लाइंट
3, टेक्स्ट
4, मेल बॉक्स
5, modem
Tikeshwari sahu
उत्तर 6, इंटरनेट के लाभ
ReplyDelete1, यह दूसरे व्यक्तियों से आसानी से संपर्क बनाने की अनुमति देता है।
2, इसके माध्यम से दुनिया में कहीं भी किसी से भी संपर्क बनाया जा सकता है।
3, इंटरनेट पर डॉक्यूमेंट को प्रकाशित करने पर पेपर इत्यादि की बचत होती है।
4, यह कंपनियां के लिए कीमती संसाधन है जिस पर वे व्यापार का विज्ञापन तथा लेनदेन भी कर सकते हैं।
5, एक ही जानकारी को कई बार एक्सेस करने के बाद उसे पुनः सर्च करने में कम समय लगता है।
इंटरनेट की हानियां
1, इंटरनेट में वायरस के लिए यह सर्वाधिक उत्तरदाई है ।
2 इंटरनेट पर भेजे गए संदेशों को आसानी से चुराया जा सकता है। बहुत सी जानकारी जाति नहीं जाति। जो गलत या असंगत भी हो सकती हैं।
3, अनैच्छिक तथा अनुचित डॉक्यूमेंट तत्व कभी-कभी गलत लोगों द्वारा प्रयोग कर लिया जाते हैं।।
4, साइबर धोखेबाज क्रेडिट डेविड कार्ड की समस्त जानकारी को चुरा कर उसे गलत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं
Tikeshwari sahu
उत्तर 4, www वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरेक्ट रेक्टेड डॉक्यूमेंट या पेजेस और अन्यरी सोर्स का एक समूह है जैसे पैसे ज्यादा कर्मेट ko hyperlink dwara इन कनेक्ट किया जाता है । interconnect page ko वेब पेज कहा जाता है और इन्हीं वेब पेज के समूह को वेबसाइट कहा जाता है । वेब पेज से संपर्क करने के लिए एचटीटीपी का उपयोग किया जाता है एचटीटीपी एक प्रकार का प्रोटोकॉल है जिसमें इंटरनेट पर सेवा प्रदान करने वाला कंप्यूटर वेब सर्वर तथा उसका उपयोग करने वाला वेब क्लाइंट कहलाता है। प्रत्येक में पेज एचटीएमएल में लिखा जाता है।
ReplyDeleteTikeshwari sahu
उत्तर 7,
ReplyDeleteवेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका प्रयोग वेब पेज को देखने के लिए किया जाता है। web browser पर वेब पेज देखने या वेबको एक्सेस करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है।
1, start _all programs _ इंटरनेट एक्सप्लोरर या अन्य वेब ब्राउज़र को सिलेक्ट करें।
2, इसमें प्रारंभिक वेब पेज को होम पेज कहा जाता है। इस बीच में यूजर किसी भी कलेक्टर के बारे में सर्च कर सकता है तथा वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में वेब पेज के इंटरनेट एक्सेसिव यूआरएल को टाइप करके फिर इंटर दबाकर उस पेज को एक्सेस कर सकता है।
सर्च इंजन
सर्च इंजन एक ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा इंटरनेट से इच्छा अनुसार सूचनाओं को खोजा जाता है सबसे पहले सर्च इंजन का निर्माण कार्यmcgill university ने वर्ष 1990 में आरंभ हुआ था जिसे वाइट तथाgopher ने मिलकर आगे बढ़ाया उन्होंने इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं को क्रमबद्ध करने का कार्य किया गोफर अविष्कार अमेरिका के मिनी शॉट नामक विश्वविद्यालय में हुआ था वह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस है जिसके माध्यम से यूज़र इंटरनेट पर प्रोग्राम्स तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है ।
Tikeshwari sahu
उत्तर 3, ईमेल सर्च करना
ReplyDeleteई-मेल को सर्च करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है।
1, सबसे ऊपर स्थित टेस्ट बॉक्स में उस ईमेल की जानकारी जैसे भेजने वाला का नाम, विषय आदि प्रविष्ट करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।
2, सर्च सर्च बटन क्लिक करें।
3, इसके पश्चात सर्च की गई जानकारी से संबंधित ई-मेल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
Tikeshwari sahu
उत्तर 5,
ReplyDeleteईमेल मैसेज को देखना एवं भेजने की प्रक्रिया
लॉगइन करने के पश्चात यदि यूज़र अपने मित्रों और संबंधियों को ईमेल करना चाहता है तोcompose बटन पर क्लिक करें जिसमें न्यू मैसेजेस वीडियो प्रस्तुत होगी। इसने टू टेक्स्ट बॉक्स में resipiant का ईमेल एड्रेस व सब्जेक्ट में ई-मेल का विषय तथाबॉडी में टेस्ट सेंड बटन पर क्लिक करने से वहां ईमेल उस रिपेंड को तुरंत भेज दी जाती है इसके अतिरिक्त यदि यूज़र किसी फाइल को भेजना चाहता है तो attach फाइल्स पर क्लिक करके फाइल अटैच कर सकता है ईमेल टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, cc, bcc के विकल्प अभी उपलब्ध होते हैं।
Tikeshwari sahu
उत्तर 3-
ReplyDeleteई-मेल को शार्ट करने की प्रक्रिया
1- Setting बटन पर क्लिक करें
2- Inbox टैब पर क्लिक करें
3- Inbox टाइप लिस्ट बॉक्स से अपनी इच्छा अनुसार विकल्प जैसे- डिफाल्टरImportant first, Uneread first, स्टर्फड first तथा Priority तथा इन बॉक्स का चयन
4- Save Changes बटन पर क्लिक करें
5- इसके पश्चात आपकी इच्छा अनुसार इनबॉक्स में इमेज शॉट हो जाएगी
ई-मेल को सर्च करने की प्रक्रिया-
1- सबसे ऊपर हिस्से टैक्सबॉक्स में ईमेल की जानकारी जैसे भेजने वाले का नाम विषय आदि इंटर करें।
2- सर्च बटन पर क्लिक करें।
3- इसके पश्चात दर्ज की गई सूचना से संबंधित ईमेल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
Dumesh kumar ITI MAGARLOD
उत्तर 5, ई-मेल देखना
ReplyDeleteईमेल अकाउंट बना लेने के बाद यूजर सिग्न इन कर सकता है अर्थात ईमेल अकाउंट को खोल सकता है और अपनी ईमेल को देख सकता है इसके लिए यूजर को उस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जिस पर उसका ईमेल अकाउंट है। वहां सिग्न इन करने के लिए एक डायलॉग बॉक्स वेब पेज पर प्रदर्शित होगा। इसमें ईमेल टेस्ट बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड enter करके sign in बटन पर क्लिक करें।
Tikeshwari sahu
उत्तर 8, वेब सर्वर यह एक प्रोग्राम होता है जो किसी वेबसाइट पर रन करता रहता है और वेब ब्राउज़र द्वारा फाइल्स के लिए की जाने वाली रिक्वेस्ट का रिप्लाई देने के लिए उत्तरदाई होती हैं। वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रत्येक वेबसाइट का एक सरवर होता है जो एक host कंप्यूटर पर करता रहता है। host computer कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल्स और इंटरनेट पर वेबसाइट क्रिएट करने से संबंधित सॉफ्टवेयर को व्यवस्थित करता है। होस्ट कंप्यूटर यूनिक्स विंडोज nt/2000/xp yah मैकिनटोश ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करता है जिसमेंटीसीपी/ईपी protocol inbuilt होता है।
ReplyDeleteTikeshwari sahu iti magarlod
answer no 5
ReplyDelete1 सबसे पहले जीमेल डॉटकॉम में लॉग इन करे : किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम की वेबसाइट को ओपन करे उसके बाद आपको इसके अन्दर जीमेल की आईडी और पासवर्ड दाल के लॉग इन करना है
2अब कंपोज़ (Compose) पे क्लिक करे ...
3अब ईमेल आईडी डाले जिसको भेजना है और अपना मेसेज ...
4अब सेंड(Send) पे क्लिक कर के ईमेल भेजे
Nirmla sahu
ITI magarlod
उत्तर क्रमांक - 03
ReplyDeleteई -मेल को शॉर्ट करने की प्रक्रिया
1 Settings बटन पर क्लिक करें।
2 Inbox टैब पर क्लिक करें।
3 Inbox टाइप लिस्ट बॉक्स से अपनी इच्छानुसार विकल्प जैसे - डिफॉल्ट, Important फर्स्ट , unread first, स्टर्रड फर्स्ट, तथा priority इनबॉक्स, का चयन करें।
4 Save changes बटन पर क्लिक करें।
5 इसके पश्चात आपकी इच्छा अनुसार इनबॉक्स में ईमेल शॉर्ट हो जाएगी।
ई-मेल को सर्च करने की प्रक्रिया।
1 सबसे ऊपर स्थित टेक्स्ट बॉक्स में उस इमेज की जानकारी जैसे भेजने वाले का नाम विषय आदि एंटर करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।
2 सर्च बटन पर क्लिक करें।
3 इसके पश्चात दर्ज की गई सूचना से संबंधित ई-मेल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी
Nirmla sahu
ITI magarlod
उत्तर क्रमांक 01 1FTP File Transfer Protocol
ReplyDelete2 Wi Fi Wireless Fidelity
3 Google Global Oranization Of Orientated Group Language Of Earth
4 Yahoo Yet Another Hierarchical Officious Oracle
5 WWW World Wide Web
उत्तर क्रमांक 1
ReplyDelete1 FTP- File transfer protocal
2Wi.Fi. - Wireles fidelity.
3 Google- Global organization of orientated group language of earth
4 Yahho - Yet another hierarchically organized oracle
5 Www- World wide web
उत्तर क्रमांक 2
1 मार्क जुकरबर्ग
2 वेब क्लाइंट
3 टेक्स्ट
4 मेल बॉक्स
5 मॉडम
PUSHPJEET SAHU
I.T.I. Magarlod
उत्तर क्रमांक 3
ReplyDeleteई-मेल को शॉर्ट करने की प्रक्रिया
1 Settings बटन पर क्लिक करें।
2 Inbox टैब पर क्लिक करें।
3 Inbox टाइप लिस्ट बॉक्स से अपनी इच्छानुसार विकल्प जैसे - डिफॉल्ट, Important फर्स्ट , unread first, स्टर्रड फर्स्ट, तथा priority इनबॉक्स, का चयन करें।
4 Save changes बटन पर क्लिक करें।
5 इसके पश्चात आपकी इच्छा अनुसार इनबॉक्स में ईमेल शॉर्ट हो जाएगी।
ई-मेल को सर्च करने की प्रक्रिया।
1 सबसे ऊपर स्थित टेक्स्ट बॉक्स में उस इमेज की जानकारी जैसे भेजने वाले का नाम विषय आदि एंटर करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।
2 सर्च बटन पर क्लिक करें।
3 इसके पश्चात दर्ज की गई सूचना से संबंधित ई-मेल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी
PUSHPJEET SAHU
I.T.I. Magarlod
उत्तर क्रमांक4
ReplyDeleteWww का full form है World Wide Web. जिसको W3 या Web भी बोला जाता है. ये एक information space है. यहाँ पे HTML document और web resources को Uniform Resource Locators के जरिये Identify किया जाता है. जहाँ HTML document Hyperlink के जरिए आपस में जुड़े रहते हैं. इन web Document को हम Internet के जरिए access करते हैंwww. quora.com के सर्वर24 घंटे चलती जिसमें 20 करोड़ उपभोक्ता हैं जो अलग भाषाओं में पोस्टिंग करते हैं संसार के सारे बैंको,समाचार पत्रों आदि www श्रृंखला के इस्तेमाल करते है
PUSHPJEET SAHU
I.T.I. Magarlod
उत्तर क्रमांक 5
ReplyDeleteईमेल मैसेज देखना।
एमएलए कौन बना लेने के बाद यूजर sign in कर सकता है अर्थात ईमेल अकाउंट को खोल सकता है और अपनी ईमेल को देख सकता है। इसके लिए यूजर को उस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जिस पर उसका ईमेल अकाउंट बना है वहां साइन इन करने के लिए एक डायलॉग बॉक्स वेब पेज पर प्रदर्शित होगा। इसमें ईमेल टेक्स्ट बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड एंटर करके sign इन बटन पर क्लिक करें। यदि ईमेल आईडी तथा पासवर्ड सही है तो यूजर का जीमेल ईमेल बॉक्स खुल जाएगा। इससे सामान्यता पहले इनबॉक्स फोल्डर का कंटेंट अर्थात प्राप्त हुए ईमेल संदेशों की सूची दिखाई देगी जिसमें दिनांक भेजने वाले का नाम विजय आदि सूचनाएं होती है।
ईमेल भेजने की प्रक्रिया
1 सबसे पहले gmail. Com मेल लॉगिन करे किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको gmail. Com की वेबसाइट को ओपन करें उसके बाद आपको इसके अंदर जीमेल की आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
2 अब कंपोज पर क्लिक करें।
3 आप ईमेल आईडी डाले जिस को भेजना है अपना मैसेज।
4 अबsend पे click करके इमेज भेजें।
PUSHPJEET SAHU
I.T.I. MAGARLOD
उत्तर क्रमांक 6
ReplyDeleteइंटरनेट के लाभ
1 इंटरनेट के मदद से दूर में रह रहे लोगों के साथ घंटों बात कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं
2 इंटरनेट की सहायता से हमें किसी भी तरह की जानकारी सर्च इंजन की मदद से मिनटों में मिल जाती है।
3 इंटरनेट की सहायता से गाना फिल्म गेम डाउनलोड कर सकते हैं। यह हमारी मनोरंजन के लिए एक अच्छा साधन है।
4 इसकी मदद से हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऑनलाइन बैंकिंग ऑनलाइन पढ़ाई ऑनलाइन शॉपिंग ऑफ ऑनलाइन नौकरी आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
5 इंटरनेट के माध्यम से हम व्यापार भी कर सकते हैं।
इंटरनेट के नुकसान।
1 इंटरनेट के उपयोग से आपके कंप्यूटर में वायरस का खतरा बढ़ जाता है।
2 इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है कि आपको इसकी आदत सी हो जाती है और इससे। बहुत समय बर्बाद हो जाता है।
3 इंटरनेट के सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए आप ऑनलाइन चैटिंग कर सकते हैं। जिससे सामाजिक तौर पर मेल मिलाप समाप्त सा होता जा रहा है।
4 इंटरनेट का उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग सोशल नेटवर्किंग साइट या अन्य साइट का करते हैं तो आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि का गलत उपयोग हो सकता है।
5 इंटरनेट के जरिए ई-मेल पर स्पैम यानी अवांछनीय ई-मेल आते हैं जिनका मकसद केवल गोपनीय दस्तावेजों की चोरी करना होता है।
PUSHPJEET SAHU
ITI MAGARLOD
उत्तर क्रमांक 7
ReplyDeleteसर्च इंजन -इंटरनेट से प्राप्त जानकारी का उपयोग करने के लिए हम वेबसाइट या web-application के रूप में मौजूद सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं।
Google, Yahoo,Baidu, और DuckDuckgo सर्च इंजन के प्रकार है
1 यह इंटरनेट में स्टोर वेब पेजों की जानकारी रखता है।
2 क यूआरएल के संबंध में जानकारी एकत्रित करना।
3 अपना स्वयं का डेटाबेस सम्मिलित करना।
4 सर्च इंजन वर्ल्ड वाइड वेब में जानकारी सर्च करने में मदद करता है।
वेब ब्राउज़र।
वेब ब्राउज़र Web pages या HTML फाइलों को देखने और वेब सर्वर ओं को देखने के लिए वि विकसित general purpose एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
1 इसका वेब पर जानकारी खोजने और यूजर के कंप्यूटर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
2 वर्तमान यूआरएल का वेब पेज प्रदर्शित करना।
3 वेब ब्राउज़र में डेटाबेस की आवश्यकता नहीं होती।
4 Google chrome, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, वेब ब्राउज़र के उदाहरण है।
PUSHPJEET SAHU
ITI MAGARLOD
उत्तर क्रमांक 8
ReplyDeleteवेब सर्वर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेबपेज सर्व करते हैं अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को यूजर द्वारा पहुंचाता है वेब सर्वर कहलाता है। प्रत्येक वेब सरवर का एक ip-address होता है तथा एक डोमेन नेम होता है।
विशेषताएं।
1 यह काल्पनिक होस्टिंग प्रदान करता है।
2 यह बड़ी-बड़ी फाइलों को सपोर्ट करने में सक्षम होता है।
3 या नेटवर्क को संतृप्त होने से बचाता है एवं कई सारे क्लाइंट को सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम होता है।
4 यह डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
PUSHPJEET SAHU
ITI MAGARLOD
1.
ReplyDelete1.ftp- file transfer protocol
2. Will - fi- wireless fidelity
3.googl-globle organization of orietanden grup language of Earth
4.yahoo- yet another hirarchically orgenzed oracle
5.www - word wide web
Janki thakur
1.
ReplyDelete1.ftp- file transfer protocol
2. Will - fi- wireless fidelity
3.googl-globle organization of orietanden grup language of Earth
4.yahoo- yet another hirarchically orgenzed oracle
5.www - word wide web
Janki thakur
2.
ReplyDelete1मार्क जुकरबर्ग
2 वेब क्लाइंट
3 टेक्स्ट
4 मेल बॉक्स
5 मॉडम
Janki thakur
उत्तर क्रमांक 3
ReplyDeleteई-मेल को शॉर्ट करने की प्रक्रिया
1 Settings बटन पर क्लिक करें।
2 Inbox टैब पर क्लिक करें।
3 Inbox टाइप लिस्ट बॉक्स से अपनी इच्छानुसार विकल्प जैसे - डिफॉल्ट, Important फर्स्ट , unread first, स्टर्रड फर्स्ट, तथा priority इनबॉक्स, का चयन करें।
4 Save changes बटन पर क्लिक करें।
5 इसके पश्चात आपकी इच्छा अनुसार इनबॉक्स में ईमेल शॉर्ट हो जाएगी।
ई-मेल को सर्च करने की प्रक्रिया।
1 सबसे ऊपर स्थित टेक्स्ट बॉक्स में उस इमेज की जानकारी जैसे भेजने वाले का नाम विषय आदि एंटर करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।
2 सर्च बटन पर क्लिक करें।
3 इसके पश्चात दर्ज की गई सूचना से संबंधित ई-मेल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी
Janki thakur
उत्तर क्रमांक4
ReplyDeleteWww का full form है World Wide Web. जिसको W3 या Web भी बोला जाता है. ये एक information space है. यहाँ पे HTML document और web resources को Uniform Resource Locators के जरिये Identify किया जाता है. जहाँ HTML document Hyperlink के जरिए आपस में जुड़े रहते हैं. इन web Document को हम Internet के जरिए access करते हैंwww. quora.com के सर्वर24 घंटे चलती जिसमें 20 करोड़ उपभोक्ता हैं जो अलग भाषाओं में पोस्टिंग करते हैं संसार के सारे बैंको,समाचार पत्रों आदि www श्रृंखला के इस्तेमाल करते है
Janki thakur
उत्तर क्रमांक4
ReplyDeleteWww का full form है World Wide Web. जिसको W3 या Web भी बोला जाता है. ये एक information space है. यहाँ पे HTML document और web resources को Uniform Resource Locators के जरिये Identify किया जाता है. जहाँ HTML document Hyperlink के जरिए आपस में जुड़े रहते हैं. इन web Document को हम Internet के जरिए access करते हैंwww. quora.com के सर्वर24 घंटे चलती जिसमें 20 करोड़ उपभोक्ता हैं जो अलग भाषाओं में पोस्टिंग करते हैं संसार के सारे बैंको,समाचार पत्रों आदि www श्रृंखला के इस्तेमाल करते है
Janki thakur
उत्तर क्रमांक 5
ReplyDeleteईमेल मैसेज देखना।
एमएलए कौन बना लेने के बाद यूजर sign in कर सकता है अर्थात ईमेल अकाउंट को खोल सकता है और अपनी ईमेल को देख सकता है। इसके लिए यूजर को उस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जिस पर उसका ईमेल अकाउंट बना है वहां साइन इन करने के लिए एक डायलॉग बॉक्स वेब पेज पर प्रदर्शित होगा। इसमें ईमेल टेक्स्ट बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड एंटर करके sign इन बटन पर क्लिक करें। यदि ईमेल आईडी तथा पासवर्ड सही है तो यूजर का जीमेल ईमेल बॉक्स खुल जाएगा। इससे सामान्यता पहले इनबॉक्स फोल्डर का कंटेंट अर्थात प्राप्त हुए ईमेल संदेशों की सूची दिखाई देगी जिसमें दिनांक भेजने वाले का नाम विजय आदि सूचनाएं होती है।
ईमेल भेजने की प्रक्रिया
1 सबसे पहले gmail. Com मेल लॉगिन करे किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको gmail. Com की वेबसाइट को ओपन करें उसके बाद आपको इसके अंदर जीमेल की आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
2 अब कंपोज पर क्लिक करें।
3 आप ईमेल आईडी डाले जिस को भेजना है अपना मैसेज।
4 अबsend पे click करके इमेज भेजें।
Janki thakur
उत्तर क्रमांक - 06
ReplyDeleteइंटरनेट से लाभ -
1. इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना ,चित्र ,वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक क्षण मात्रा में पहुंच सकते हैं।
2. इंटरनेट के माध्यम से ईमेल भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं
3.इंटरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी जगह पर उपस्थित अपने मित्र संबंधी से इंटरनेट चैटिंग के द्वारा बातचीत कर सकते हैं।
इंटरनेट से हानि -
1. कंप्यूटर में वायरस के लिए यह सर्वाधिक उत्तरदायी होते हैं।
2. इंटरनेट पर भेजे गए संदेशों को सरलता से चुराया जा सकता है ।
3. साइबर धोखेबाज क्रेडिट / डेबिट कार्ड की समस्त सूचना को चुराकर उसे गलत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।
Janki thakur
answer no 7
ReplyDeleteवेब ब्राउज़र व सर्च इंजन है अंतर
सर्च इंजन -
1.यह इंटरनेट में स्टोर वेब पेजों की जानकारी ।
2. कई URL के संबंध में जानकारी एकत्रित करना।
3. अपना स्वयं का डेटाबेस सम्मिलित करना।
4.उदाहरण- Google, yahoo,,Bing,Baidu, Internet
वेब ब्राउज़र -
1. इसका वेब पेज पर जानकारी खोजने और यूजर के कंप्यूटर पर प्रदशित के लिए उपयोग किया जाता है ।
2.वर्तमान URL का वेब पेज प्रदर्शित करना ।
3.कोई डेटाबेस मौजूद नहीं है।
4. उदाहरण - Mozilla Firefox, Google chrome
Janki thakur
Answer no.8
ReplyDeleteवेब सर्वर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेबपेज सर्व करते हैं अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को यूजर द्वारा पहुंचाता है वेब सर्वर कहलाता है। प्रत्येक वेब सरवर का एक ip-address होता है तथा एक डोमेन नेम होता है।
विशेषताएं।
1 यह काल्पनिक होस्टिंग प्रदान करता है।
2 यह बड़ी-बड़ी फाइलों को सपोर्ट करने में सक्षम होता है।
3 या नेटवर्क को संतृप्त होने से बचाता है एवं कई सारे क्लाइंट को सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम होता है।
4 यह डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करता है।
Janki thakur
Aans1
ReplyDelete1Ftp file transfer protocol
2 wifi wireless fidelity
3 Google global organizations of oriented group language of earth
4 yahoo yet another hierarchical organized oracle
5 www word wide web
Yashwant kumar
Ans2
ReplyDelete1$ Mark Zuckerberg
2 web client
3 text
4 mailbox
5 modem
Yashwant kumar
Ans 3
ReplyDelete$_$ female ko short karne ki prakriya pahla setting button per click karna dusra inbox button per click karna Teesra in box type list box se apni ichcha anusar Vikalp Jaise default' important read first first priority ka Chayan Karen
email ko search karne ki prakriya pahla sabse upar sthit textbox Mein use image ki jankari Jaise bhejne wale ka naam Vishay RD enter Karen jisse aap search krna chahte hai 2 compose pr click 3 email डाले 4 send click
Yashwant kumar
Ans 4 www world wide web internet per uplabdh interact rated document pages aur Anya so se ek samuh hai Jaise paise Jyada Karne Ko hyperlink dwara ine correct Kiya jata hai interconnect page ko web page Kaha jata hai aur inhin webpage ki samuh ko website Kaha jata hai web page se Sampark karne ke liye http ka upyog Kiya jata hai computer web server tatha uska upyog karne wala vyakti line Kehlata Hai
ReplyDeleteYashwant kumar
Ans5
ReplyDeleteemail message ko dekhna AVN bhejne ki prakriya login karne ke pakshat yadi user Apne mitron aur sambandhit ko email karna chahte hain to compose button click Karen jismein new message video prastut Hogi ismein to tax box Mein recipient ka email address subject email ka Vishay tatha body text send button per click Karen
Yashwant kumar
Nice Article, Blog theme of your website is also very user friendly. Digital Marketing information is also good on this blog. Also checkout - Orbi Tri-Band Router
ReplyDeleteThanks
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।