News Updated राशनकार्ड: बिना राशन कार्ड के ई राशन ऐप से दिया जाएगा चावल

News Updated राशनकार्ड:  बिना राशन कार्ड के ई राशन ऐप से दिया जाएगा चावल



News Updated राशनकार्ड:  बिना राशन कार्ड के ई राशन ऐप से दिया जाएगा चावल


बिलासपुर । राज्य शासन की योजना के आधार पर जिन के पास राशनकार्ड नही है उन लोगो को भी प्रति व्यक्ति 05 किलो का राशन ई- राशन ऐप के माध्यम से दिया जाएगा। इस ऐप की सहायता से सभी पात्र व्यक्ति को बिना किसी असुविधा के समय पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए बिलासपुर के 70 राशन दुकानों के लिए ई-राशन ऐप जारी किया गया है।




ऐसे व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें आधार कार्ड लेकर राशन दुकान में जाना पड़ेगा, जिसके बाद राशन दुकान संचालक के द्वारा ई-राशन ऐप के में चिन्हित कर राशन दिया जाएगा, इस सुविधा से जिस व्यक्ति के पास राशन कार्ड नही है उन्हें भी 05 किलो का राशन दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments