अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आपको इंटरनेट के बारे में जानकारी चाहिए।।।। तो चलिए देखते है कि इंटरनेट क्या हैं? और इसके क्या - क्या लाभ एवं हानियाँ है।।
इन्टरनेट क्या हैं? (What is the internet)
इंटरनेट को नेटवर्को का नेटवर्क कहा जाता है। अर्थात् इंटरनेट एक महाजाल है जिसमें आज के समय में हम सभी फसे हुए है। यह तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। नेटवर्क से ही हजारों और लाखो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े है। साधारणत: कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन द्वारा इंटरनेट से जोड़ा (Connect) जाता है। परन्तु इसके अलावा और भी बहुत से साधन है जिसके द्वारा कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है।
इंटरनेट किसी भी एक कंपनी या सरकार के अधीन में नही होता है, किन्तु इसमें बहुत से सर्वर आपस में जुड़े होते हैं, जो अलग अलग संस्थाओं या निजी कंपनीयों के होते हैं।
कुछ प्रचलित इंटरनेट सेवाएं जैस gopher, file transfer protocol, World wide web ka प्रयोग इंटरनेट के द्वारा जानकारीयॉं प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं। इंटरनेट को हम विश्वव्यापी विज्ञापन का माध्यम भी कह सकते हैं। किसी उत्पाद के बारे में विश्वस्तर पर जानकारी देने के लिए यह सबसे आसान एवं सस्ता माध्यम हैं। विभिन्न जानकारीयॉं जैसे रिपोर्ट, लेख, कम्प्यूटर आदि को प्रदर्शित करने का बहुत उपयोगी साधन हैं।
Internet क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर पर आधारित होता है। जिसमें हम या आप जो इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओं का प्रयोग कर रहे हैं वो क्लाइंट कहलाते हैं और जहाँ यह सुचना रखी है उन्हें हम सर्वर कहते हैं, जिसके द्वारा हमे जानकारी मिलती है।
हम इन्टरनेट पर किसी भी सूचनाओ को देखे के लिए वेब ब्राउज़र (Web Browser) का प्रयोग करते हैं, ये सभी वेब ब्राउज़र program hi होते है तथा हाईपर टेक्स्ट दस्तावेजो के साथ संवाद करने और उन्हें प्रदर्शित करने में सक्षम होते है ।
अब देखते है कि यह इंटरनेट आखिर आया कहा से है।।
इंटरनेट का इतिहास (History of Internet)
प्रारम्भ में इन्टरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था| शीत युद्ध के समय अमेरिकन सेना एक विश्वसनीय संचार सेवा चाहती थी | सन् 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो प्रारम्भ में चार कंप्यूटर को जोड़ कर बनाया गया था, इसके बाद ही इन्टरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई |इसके बाद सन् 1972 तक इसमें जुड़ने वाले कंप्यूटर की संख्या बढ़कर 37 हो गई थी | सन्1973 तक इसका जाल इंग्लैंड और नार्वे तक फैल चुका था इसके पश्चात् लगभग सन् 1974 में Arpanet को सामान्य लोगो के लिए प्रयोग योग्य बनाया गया, जिसे telnet के नाम दिया गया , सन् 1982 में नेटवर्क के लिए कुछ नियम बनाये गए थे जिन्हें प्रोटोकॉल कहा गया है| इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/Internet Protocol) के नाम से भी जाना जाता है | सन् 1990 में Arpanet को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया तथा नेटवर्को के नेटवर्क के रुप में इन्टरनेट विकसित होता रहा | अभी के समय में इन्टरनेट के माध्यम से लाखो या करोंड़ों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुए है |
(VSNL) विदेश संचार निगम लिमिटेड भी भारत में इन्टरनेट के लिए नेटवर्को की सेवाए प्रदान कर रही है |
अब देखते है कि इन्टरनेट के उपयोग से क्या फायदा होता है।
इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet)
![]() |
ऑनलाइन बिल(Online Bills)- इंटरनेट की सहायता से हम घर बैठे अपने सभी बिलों का भुगतान आसानी से और मिनटों में कर सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से कुछ ही सेकंड में बिजली, टेलीफोन, टाटा स्काई डीटीएच, या ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की सूचना भेज और प्राप्त कर सकते हैं Send and receive information
![]() |
आप दुनिया के किसी भी कोने में रहो एक जगह से दूसरी जगह विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ या सूचना कुछ ही सेकंड में भेज और प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में इंटरनेट का इतना ज्यादा विकास हो गया है कि आप कभी भी किसी भी समय वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, ईमेल, वीडियो कॉल, कर सकते हैं और साथी कई प्रकार के फाइलो का भी आदन प्रदान कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऑफिस (Online office) -Kai ऐसी बड़ी बड़ी कंपनिया है जो अपने कर्मचारियों के लिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। बहुत सी ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियां है जिसके कर्मचारी अपने घर पर ही लैपटॉप और मोबाइल फोन पर इंटरनेट के द्वारा मार्केटिंग का काम करते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) - अब तो लोगों को बार-बार दुकान के चक्कर करने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब तो आप घर पर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और सस्ते दामों मैं सामान खरीद सकते हैं।और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की सहायता से अगर आप चाहें तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं।
व्यापार को बढ़ावा (Business promotion)- Hm सभी को मालूम है कि अब इंटरनेट हर घर में अपनी जगह बना चुका है। इसीलिए इंटरनेट के माध्यम से अगर आप चाहें तो अपने व्यापार को और आगे ले जा सकते हैं। विश्व की सभी बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे हैं।
ऑनलाइन नौकरी की जानकारी व आवेदन (Online job details and Application)
अब नौकरियों के लिए आवेदन और जानकारी प्राप्त करना भी बेहद आसान हो गया है।अब आप आसानी से घर पर बैठे वेबसाइट की मदद से किसी भी नौकरी के विषय में जान सकते हैं और उनके फॉर्म भर सकते है।
मनोरंजन (Entertainment)- इस युग में अब इंटरनेट हर घर के लिए मनोरंजन का साधन बन चुका है। खाली समय में हम इंटरनेट की मदद से गाना सुन सकते हैं, फिल्में और सीरियल देख सकते हैं। इसके साथ ही हम ऑनलाइन अपने दोस्तों से सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की मदद से बाते भी कर सकते हैं।
इंटरनेट के ज्यादा उपयोग से कुछ हानियां भी होती है चलिए इसकी हनियो के बारे में देखते है।
इंटरनेट के ज्यादा उपयोग से हानियाँ (Disadvantages of a
Internet )
1.समय की बर्बादी (Waste of time)
जो लोग इंटरनेट को अपने काम के लिए और जानकारी लेने के लिए उपयोग करते हैं उनके लिए तो इंटरनेट बहुत लाभदायक होता है परन्तु जो लोग बिना किसी काम के इसे अपनी आदत बना लेते हैं उनके लिए यह केवल समय की बर्बादी ही है।
2.इन्टरनेट फ्री नहीं होता है (Internet is not free)
इंटरनेट का कनेक्शन तभी हमें लेना चाहिए जब हमें इसकी आवश्यकता हो क्योंकि लगभग सभी इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां इंटरनेट का चार्ज लेते हैं।
3. शोषण, अश्लीलता और हिंसक छवियां (Exploitation and pornography and violent images)
इंटरनेट से लगभग सारी दुनिया जुड़ी हुई है इसलिए लोग अपने किसी दुश्मन या जिसको बदनाम करने के लिए उसके बारे में ऑनलाइन गलत प्रचार करते है जिससे उसकी छवि धूमिल होती है। साथ ही इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट हैं जिन पर अश्लील चीजें हैं जिनके कारण कम उम्र के बच्चों पर उसका गलत प्रभाव पड़ रहा है।
4. चोरी की पहचान, हैकिंग, वायरस और धोखाधड़ी (Identity theft, hacking, viruses, and cheating)
Aapko yah jankr हैरानी होगी कि आप जिन भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करते हैं उनमें से लगभग 50-60% कंपनियां आपके निजी जानकारियों को बाहर बेचती हैं या उनका दुरुपयोग करती है। कुछ वेबसाइट तो ऐसे भी होते है जो आपके जरूरी जानकारियों को भी हैक कर सकते हैं।इंटरनेट के द्वारा हमारे कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन पर वायरस आने का ख़तरा होता है इसलिए एक एंटीवायरस प्रोटेक्शन का होना ज़रूरी होता है।
5. इंटरनेट की बुरी आदत और स्वास्थ्य प्रभाव
(Internet Addiction & Health Effects)
लत कैसे भी हो अच्छी या बुरी शरीर के लिए ठीक नहीं होता है। कई इसे लोग होते हैं जो इंटरनेट के बिना खाते - पीते नहीं हैं। सारा दिन इंटरनेट के उपयोग से भी कई प्रकार के बुरे प्रभाव पड़ते हैं जैसे आंखो में दर्द, मानसिक तनाव, कमर में दर्द आदि।
👉 Cyber security
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/subject-hr-nambr-35-questions-08-covid.html?spref=tw
👉 E-commerce online Computer
class|
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/Online-classes.html?m=1
👉 Domain Name kya hai ? डोमेन नेम क्या होता है? जानने के लिए पेज पर जाएं।
https://anilpali.blogspot.com/2020/05/Domain-Name-kya-hai.html?m
Interview questions and answers job description
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/interview-questions.com.html?m
6 Comments
इंटरनेट को नेटवर्क ओं का नेटवर्क कहां जाता है। यह तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। नेटवर्क सही हजारों और लाखों लाखों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हैं। इंटरनेट को हम विश्वव्यापी विज्ञापन का माध्यम भी कर सकते हैं। यह सबसे आसान और सस्ता माध्यम है। सन 1969 अरपनेट नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो प्रारंभ में चार कंप्यूटर को जोड़कर बनाया गया था। इसके बाद ही इंटरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई सन! 1982 मैं नेटवर्क ओं के लिए कुछ नियम बनाए गए थे जिन्हें प्रोटोकॉल कहा गया है इंटरनेट के द्वारा हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से कुछ ही सेकंड में बिजली बिल टेलीफोन ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इंटरनेट इतना ज्यादा विकास हो गया है कि आप कभी भी किसी भी समय वॉइस कॉल वॉइस मैसेज ईमेल कर सकते हैं। विश्व की सभी बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे हैं इंटरनेट के फायदे व हानियां भी हैं समय की बर्बादी, इंटरनेट फ्री नहीं होता, शोषण अश्लीलता और हिंसक छवियां, चोरी की पहचान, हैकिंग, वायरस, इंटरनेट की बुरी आदत , स्वास्थ्य पर प्रभाव
ReplyDeleteनमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
इंटरनेट को नेटवर्क ओं का नेटवर्क कहां जाता है। यह तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। नेटवर्क सही हजारों और लाखों लाखों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हैं। इंटरनेट को हम विश्वव्यापी विज्ञापन का माध्यम भी कर सकते हैं। यह सबसे आसान और सस्ता माध्यम है। सन 1969 अरपनेट नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो प्रारंभ में चार कंप्यूटर को जोड़कर बनाया गया था। इसके बाद ही इंटरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई सन! 1982 मैं नेटवर्क ओं के लिए कुछ नियम बनाए गए थे जिन्हें प्रोटोकॉल कहा गया है इंटरनेट के द्वारा हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से कुछ ही सेकंड में बिजली बिल टेलीफोन ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इंटरनेट इतना ज्यादा विकास हो गया है कि आप कभी भी किसी भी समय वॉइस कॉल वॉइस मैसेज ईमेल कर सकते हैं। विश्व की सभी बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे हैं इंटरनेट के फायदे व हानियां भी हैं समय की बर्बादी, इंटरनेट फ्री नहीं होता, शोषण अश्लीलता और हिंसक छवियां, चोरी की पहचान, हैकिंग, वायरस, इंटरनेट की बुरी आदत , स्वास्थ्य पर प्रभाव
ReplyDeleteइन्टरनेट फायदा के साथ नुकसान भी देता है. इन्टरनेट का इस्तेमाल लिमिट में करना चाहिए
Pushpjeet Sahu
I.T.I. Magarlod
इंटरनेट को नेटवर्क ओं का नेटवर्क कहा जाता है। एक जाल के समान होता है जिस प्रकार जाल एक दूसरे से जुड़े होते हैं उसी प्रकार नेटवर्क एक सर्वर स से दूसरे सरवर से जुड़े होते हैं। या किसी प्राइवेट कंपनियां सरकार के अधीन नहीं है। इंटरनेट चलाने के लिए हम सर्च इंजन या ब्राउज़र आदि का उपयोग करते हैं यदि इंटरनेट का इतिहास देखा जाए तो पता चलता है कि अमेरिका ने शीत युद्ध के समय विश्वसनीयता और अपनी सुविधा के लिए 4 कंप्यूटरों को जोड़कर 1969 में ARPANT नामक एक नेटवर्क बनाया जोकि इंग्लैंडऔर नार्वे से होता हुआ 90 के दशक तक आते-आते पूरी तरह से फैल चुका था जो नेटवर्क ओं का नेटवर्क बन गया। इंटरनेट के कुछ फायदे भी है और उसके नुकसान भी है जैसे कि हम ऑनलाइन शॉपिंग वीडियो जानकारियां आदि प्राप्त कर सकते हैं। तथा इसकी हानियां जिसके द्वारा हम hack हो सकते हैं। तथा हमारे निजी जानकारियों को चुराया जा सकता है। व हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में वायरस का आक्रमण हैकरो द्वारा कराया जा सकता है। आदि इंटरनेट जो है मनुष्य में लत की तरह बढ़ती जा रही है इसी कारण मनुष्य अंतिम रूप से कमजोर होते जा रहा है।
ReplyDeleteRoshan Lal
इंटरनेट के उपयोग से हानियां
ReplyDelete1. समय की बर्बादी -
जब इंटरनेट उपयोग काम के लिए और जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है तो इंटरनेट उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है किंतु कुछ लोग इंटरनेट का उपयोग फालतू काम के लिए करते हैं जिससे कि समय बर्बाद होता है।
2.इंटरनेट फरवरी नहीं ।
जब हमें इंटरनेट की जरूरत होती है तभी इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इंटरनेट प्रदान करने वाली सारी कंपनियां इंटरनेट का चार्ज लेता है।
3.इंटरनेट का ग़लत उपयोग
साइबर धोखेबाज क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड की समस्त सूचना को चुराकर उसे ग़लत तरीके से प्रयोग करता है।
4. इंटरनेट पर भेजे गए संदेशों को सरलता से चुराया था सकता है।
5. शोषण, अश्लीलता और हिंसक छवियां
इंटरनेट से सारी दुनिया जुड़ी हुई है इसलिए लोग इंटरनेट के माध्यम से अपने किसी दुश्मन या जिसको बदनाम करने के लिए उसके बारे में ऑनलाइन गलत प्रचार करते है जिससे उसकी छवि धूमिल होती हैं। और कम उम्र के बच्चों पर इसका ग़लत प्रभाव पड़ता है।
इंटरनेट क्या है।
ReplyDeleteइंटरनेट को नेटवर्क ओं का नेटवर्क कहा जाता है। अर्थात इंटरनेट एक महाजाल है जिसमें आज के समय में हम सभी फंसे हुए हैं। यह तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। नेटवर्क से ही हजारों और लाखों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हैं। साधारण कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन द्वारा नेटवर्क से जोड़ा जाता है। परंतु इसके अलावा और भी बहुत से साधन है जिसके द्वारा कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है।
इंटरनेट किसी भी एक कंपनी या सरकार के अधीन मैं नहीं होता है किंतु इसमें बहुत से सरवर आपस में जुड़े होते हैं जो अलग-अलग संस्थाओं या निजी कंपनियों के होते हैं।
हम इंटरनेट पर किसी भी सूचनाओं को देखने के लिए वेब ब्राउज़र का प्रयोग करते हैं यह सभी वेब ब्राउज़र प्रोग्राम ही होते हैं तथा हाइपर टेस्ट दस्तावेजों के साथ संवाद करने और उन्हें प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं।
online bill इंटरनेट की सायता से हम घर बैठे अपने सभी बिलों का भुगतान आसानी से और मिनटों में कर सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से पूछ ही सेकंड में बिजली, टेलीफोन, टच स्क्रीन डीटीएच या ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलो का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की सूचना भेजना और प्राप्त कर सकते हैं।
आप दुनिया के किसी भी कोने में रहो एक जगह से दूसरे जगह विभिन्न प्रकार की जानकारी आया सूचना कुछ ही सेकंड में भेज और प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में इंटरनेट का जायदा विकास हो गया है की आप कभी भी किसी भी समय वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, email, वीडियो कॉल कर सकते हैं और साथी कई प्रकार के फाइलों का भी आदान प्रदान कर सकते हैं।
Online office- कई ऐसी बड़ी बड़ी कंपनियां है जो अपने कर्मचारियों के लिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से काम करने के सुविधा उपलब्ध कराती हैं। बहुत सी ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियां है जिसके कर्मचारी अपने घर पर ही लैपटॉप और मोबाइल फोन पर इंटरनेट के द्वारा मार्केटिंग का काम करते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग- आप तो लोगों को बार-बार दुकान के चक्कर करने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप तो आप घर पर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और सस्ते दामों में सामान खरीद सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की सहायता से अगर आप चाहे तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं।
मनोरंजन- इस युग में अब इंटरनेट हर घर के लिए मनोरंजन का साधन बन चुका है। खाली समय में हम इंटरनेट की मदद से गाना सुन सकते हैं फिल्में और सीरियल देख सकते हैं। इसके साथ ही हम ऑनलाइन अपने दोस्तों से सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की मदद से बातें भी कर सकते हैं।
इंटरनेट फ्री नहीं होते हैं- इंटरनेट का कनेक्शन तभी हमें लेना चाहिए जब हमें उसकी आवश्यकता हो क्योंकि लगभग सभी इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां इंटरनेट का चार्ज लेते हैं।
शोषण, अश्लीलता और हिंसक छवियां
इंटरनेट से लगभग सारी दुनिया जुड़ी हुई है इसलिए लोग अपने किसी दुश्मन या जिसको बदनाम करने के लिए उसके बारे में ऑनलाइन गलत प्रचार करते हैं जिससे उसकी छवि धूमिल होती है साथ ही इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट है जिन पर अश्लील चीजें है जिसके कारण कम उम्र के बच्चों पर उसका गलत प्रभाव पड़ता है।
इंटरनेट की बुरी आदत और स्वास्थ्य प्रभाव
लत कैसी भी हो अच्छी या बुरी शरीर के लिए ठीक नहीं होता है। कई इसे लोग होते हैं जो इंटरनेट के बिना खाते पीते नहीं है सारा दिन इंटरनेट के उपयोग से भी कई प्रकार के बुरे प्रभाव पड़ते है जैसे आंखों में दर्द, मानसिक तनाव, कमर में दर्द आदि।
Tikeshwari sahu
इंटरनेट को नेटवर्क ओं का नेटवर्क कहां जाता है। यह तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। नेटवर्क सही हजारों और लाखों लाखों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हैं। इंटरनेट को हम विश्वव्यापी विज्ञापन का माध्यम भी कर सकते हैं। यह सबसे आसान और सस्ता माध्यम है। सन 1969 अरपनेट नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो प्रारंभ में चार कंप्यूटर को जोड़कर बनाया गया था। इसके बाद ही इंटरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई सन! 1982 मैं नेटवर्क ओं के लिए कुछ नियम बनाए गए थे जिन्हें प्रोटोकॉल कहा गया है इंटरनेट के द्वारा हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से कुछ ही सेकंड में बिजली बिल टेलीफोन ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इंटरनेट इतना ज्यादा विकास हो गया है कि आप कभी भी किसी भी समय वॉइस कॉल वॉइस मैसेज ईमेल कर सकते हैं। विश्व की सभी बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे हैं इंटरनेट के फायदे व हानियां भी हैं समय की बर्बादी, इंटरनेट फ्री नहीं होता, शोषण अश्लीलता और हिंसक छवियां, चोरी की पहचान, हैकिंग, वायरस, इंटरनेट की बुरी आदत , स्वास्थ्य पर प्रभाव !
ReplyDeleteअपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।