बूढ़ादेव स्थापना के लिए कांसा दान किये बिलासपुर जिले के सेनानी
बिलासपुर। भाटापारा बलौदाबाजार जिला में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा, छत्तीसगढ़ राज सिरजन दिवस 6 नवम्बर को मनाया गया, जिसमें पूरे प्रदेश भर से लाखों छत्तीसगढ़िया समाज ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया , कार्यक्रम में मुख्यतः छत्तीसगढ़ि संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, राउत नाचा, सुआ नृत्य,पंथी, कर्मा नृत्य,, ददरिया, बस्तरिया नाच, अखाड़ा,व छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में लोग शामिल हुए, वही मंच से हसदेव बचाओ आंदोलन के जेल यात्रियों का भी सम्मान किया गया,साथ ही रायपुर बुढ़ा तालाब में बन रहे बूढ़ादेवमूर्ति स्थापना के लिए बिलासपुर जिले से, जिला अध्यक्ष कृष्णा कौशिक, व जिला महामंत्री परस राम यादव के साथ बिलासपुर,तखतपुर, कोटा, जयरामनगर मस्तूरी, बिल्हा, व अन्य क्षेत्रों से पूरा छत्तीसगढ़िया समाज व सैकड़ो सेनानी ने कांसा दान किये जिससे बूढ़ादेव मूर्ति को भव्यता का रूप दिया जा सके,जिला महामंत्री परस राम यादव ने बताया आने वाले कुछ ही महीने में पूरे छत्तीसगढ़ के हर घर से कांसा दान महा अभियान के तहत कांसा इकट्ठा कर रायपुर शहर में बूढ़ादेव मूर्ति का अनावरण किया जायेगा,
वही परस राम यादव ने पूरे छत्तीसगढ़िया समाज का कांसा दान के लिए आभार जताया,,
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।