छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की 06 माह बाद जेल से हुई रिहाई-
बिलासपुर। छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल 24 नवम्बर 2022 को दुर्ग जेल से हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुये । 30 मई 2022 को सरगुजा जिले के परसा कोल ब्लाक के लिये हसदेव अरण्य के जंगलो की कटाई के विरोध मे आंदोलन कर रहे छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को केते बासेन गांव के जंगलो से देर रात गिरफ्तार किया गया था ।जहां वे अपने साथियो के साथ हसदेव बचाव आन्दोलन कर रहे आदिवासियो के साथ जंगलो की कटाई का विरोध आंदोलन मे शामिल हो कर विरोध प्रदर्शन मे शामिल थे ।
24 अप्रैल को बालोद जिले के तुएगोदी के जामडीपाट मे आदिवासियो के रूडी पंरम्परा के खिलाफ आदिवासियो पर हुये हमले मे शामिल लोगो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे सर्व आदिवासी समाज के बालोद जिला बंद के दौरान बालोद की सभा मे भाषण के कहे कुछ शब्दो को लेकर भी मामला दर्ज किया गया था । जिसमे उन्हे पहले ही जमानत मिल चुका था ।
बालोद जिले मे दर्ज मामले मे अमित बघेल के साथ अन्य 18 लोगो पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया था, जिनको पहले ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था । अमित बघेल को 23 नवम्बर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद देर रात 24 नवम्बर को दुर्ग केन्द्रीय जेल से रिहा किया गया ।
रिहाई की खबर पाकर दुर्ग केन्द्रीय जेल के बाहर छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के हजारो समर्थक व परिजन एकत्र हो गए थे । देर शाम 9 बजे जेल से बाहर आते ही फूल माला व अतिशबाजी कर स्वागत किया गया , जहां 06 माह बाद परिजन व बच्चो से मिल सब भावुक हो गये थे । जेल से स्वागत का जो सिलसिला आरंभ हुआ और काफिला आगे बढा तो रिसाली पहुचते रात 12 बज गया ,जहां रिसाली के कंवर आदिवासी समाज के भवन मे रात्रि विश्राम के लिये रूकना पडा ।
25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे रिसाली चौक से फूलो से सजे रथ पर अमित बघेल को बिठाकर 500 दोपहिया व 200 से अधिक कारो के काफिला के साथ रायपुर के लिये रैली के शक्ल मे काफिला निकला । रास्ते भर जगह जगह लोगो ने अमित बघेल का फूल मालाओ व लाल गमछे से स्वागत किया ।रायपुर टाटीबंध , एम्स हास्पिटल के सामने बडी तादाद मे समर्थक स्वागत मे जुटे थे ,जहा से डी जे के साथ रैली आगे जीई रोड से आमापारा से पुरानी बस्ती होकर बूढादेव पहुचा , जहा बूढादेव की स्थापना के लिये छत्तीसगढ के गांव-गांव से लाये माटी से बनाये चबूतरे पर श्रीफल चढाकर बूढादेव को नमन कर देर रात अमित बघेल के निवास पहुचा । इस दौरान छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना ने अपनी बढी हुई ताकत का प्रदर्शन कर संदेश दिया कि जेल जाने के बाद भी संगठन मजबूती से छत्तीसगढिया वाद और बूढादेव की स्थापना के लिए आगे बढ रहा है ।
बिलासपुर जिले से प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में बिलासपुर जिले से समस्त पदाधिकारी सामिल हुए जिसमे जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, संयोजक शैलू ठाकुर, जिला संगठन मंत्री परस राम यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाली, सहर अध्यक्ष कृतग पटेल, सकरी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण यादव के साथ जिले के सेनानी सामिल हुवे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।