अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमगा ने किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप सह रक्तदान शिविर का आयोजन,सैकड़ों लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  सिमगा ने किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप सह रक्तदान शिविर का आयोजन,सैकड़ों लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच-



सिमगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमगा नगर की ओर से सिमगा नगर में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।कैंप में 575 नागरिक एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

 कैंप में बीपी ,शुगर,ब्लड जांच आदि प्रकार की जांच की गई। सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व  लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया 


स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में यह हेल्थ चेकअप रक्तदान शिविर का आयोजन गया था


शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निशुल्क इस स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से डॉक्टर ने बात की. परेशानी पूछी वह परामर्श दिया. इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए. इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है.



इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमगा बलौदा बाजार जिला सहसंयोजक स्मृति चौबे नगर, अध्यक्ष  दिपक साहू - अध्यक्ष,   साक्षी जायसवाल - नगर मंत्री, खुशी शुक्ला - सांस्कृतिक प्रमुख, यामिनी शर्मा - सांस्कृतिक सह प्रमुख, अभिलाषा शर्मा - नगर सहमंत्री, नुपुर सिंह नगर सह मंत्री कोषाअध्यक्ष, ऐनी गोस्वामी - नगर कार्यकारणी सदस्य, पिकेश्वर - नगर कार्यकारणी सहप्रमुख, प्रिय सोनवानी - जनजाति प्रमुख,  भावना देवांगन - नगर कार्यकारणी सदस्य, संजना विश्वकर्मा - नगर कार्यकारणी सदस्य ,ऐश्वर्या तंबोली - उपाध्यक्ष, शेखर साहू - उपाध्यक्ष, अंकित ताम्रकार - राष्ट्रीय कालामंच प्रमुख, पोषण साहू (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) सोशल मीडिया प्रमुख, कुंदन साहू - सोशल मीडिया सह प्रमुख, कमलेश्वरी - महाविद्यालय सह छात्रा प्रमुख, सौरभ साहू - महाविद्यालय सह छात्र प्रमुख, मनोहर यदु-  एन. सी. सी. प्रमुख, तिलेश्वर साहू - एन. सी. सी. सह प्रमुख, खिलेंद्र कुमार - नगर कार्यकारणी सदस्य, भूपेंद्र पटेल- एस. एफ. डी. प्रमुख, मनीष पटेल - एस. एफ. डी. सह प्रमुख, दिनेश्वर सोनकर - तकनीकी प्रमुख, राहुल यदु - नगर कार्यकारणी सदस्य, उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments