छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने रायपुर में स्थित तालाब के नाम परिवर्तन के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुराने तालाबों का नाम परिवर्तन करने के खिलाफ सोसाल मीडिया में पोस्टर वॉर किया जा रहा है, आप को बता दे कि पिछले दिनों रायपुर कटोरा तालाब का नाम परिवर्तन कर समाज विशेष के आराध्य देव के नाम पर तालाब का नाम रखा गया है, इसके साथ ही पिछली सरकार के द्वारा तेलीबांधा तालाब का नाम परिवर्तन कर मरीन ड्राइव कर दिया गया था इस प्रकार कहीं न कही छत्तीसगढ़ के पुराने धरोहरों का नाम परिवर्तन कर उनका अस्तित्व खत्म किया जा रहा है, जिसका विरोध छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा पोस्टर वॉर के माध्यम से किया जा रहा है पिछले दो दिनों से सोसाल मीडिया में क्रान्ति सेना का पोस्टर वॉर चर्चा का विषय बना हुआ है, कुछ लोगों का तो कहना है कि इस तरह पुराने छत्तीसगढ़िया नामों को परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास बाहरी लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढियावाद छत्तीसगढ़ी भासा संस्कृति को ले कर कार्य कर रही है जिसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिला रहा है पिछले दिनों ही साहित्यिक संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को छत्तीसगढ़ महतारी के सेवा करने के लिए सम्मानित भी किया गया है जिससे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों में कार्य करने की नइ ऊर्जा दिखाई दे रही है, इसका पूरा असर आने वाले चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।