तक्षशिला एजुकेशन सेंटर सिमगा में वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
दीपक साहू:- आज तक्षशिला एजुकेशन सेंटर शंकर नगर सिमगा में वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत सिमगा श्री भागवत सोनकर रहे अध्यक्षता श्री शिवधारी देवांगन संसद प्रतिनिधि , अतिविशिष्ट अतिथि सूर्यकांत ताम्रकार जी, नारायण निसाद जी अंकित सिंह जी csc edm बलौदा बाजार , राजेश जैन जी, रामकुमार धुव सर जी और की उपस्थिति में , कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती की पूजा वंदना से किया गया, तक्षशिला एजुकेशन सेंटर की पांच वर्ष पूरे होने की खुशी में अतिथियों और तक्षशिला एजुकेशन सेंटर की संचालक श्री दीपक साहू , शिक्षकों के साथ मिलकर केक काट कर खुशी जाहिर की। मुख्य अतिथि ने सेंटर की बच्चों को संबोधित करते हुवे बताये की हमे पढ़ाई का करे लेकिन नौकरी को प्राथमिकता न दे कर स्वरोजगार उत्पन्न करने की बात कही ताकि स्वयम का विकाश हो। श्री शिवधारी देवांगन जी ने बच्चों को बताया तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के संचालक स्वरोजगार स्थापित कैसे करे इसके उदाहरण दिए। अंकित जी ने csc और डिजिटल इंडिया के बारे में बताया सभी अतिथियों ने तक्षशिला एजुकेशन सेंटर शिक्षकों को पांच वर्ष कुशल बीत जाने की बधाई दी। हरसंभव मंदद करने की आश्वासन दी। इसके पश्चात शासकीय मिडिल स्कूल किवाई , शासकीय आदर्श स्कूल सिमगा , तथा स्थानीय शंकर नगर के बच्चों ने कर्मा , पंथी, सेवा, रीमिक्स गानों में पारम्परिक पोसक पहन कर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये।
आपको बता दे तक्षिला एजुकेशन के तत्वधान में कक्षा 12 में सिमगा नगर प्रथम स्थान प्राप्त नम्रता महिलांग के साथ जो सेंटर में कोचिक की छात्र है। उनको सम्मानित किए। साथ मे गीता पब्लिक स्कूल , शासकीय बालक हा से स्कूल सिमगा, शासकीय कन्या हा से स्कूल सिमगा, वंदना पब्लिक स्कूल सिमगा के 10वी तथा 12वी छात्रों जिन्हों ने अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किये थे उनको बधाई और सुभकामनाओं के साथ प्रशस्ति प्रदान कर सम्मनित किये।
आपको बता दे सिमगा नगर की यह पहली एजुकेशन संस्था जिन्हों ने सामूहिक रूप से वार्षिक उत्सव का आयोजन किये था यह सिमगा नगर का एक मात्र संस्था है जो इंटर नेशनल सर्टिफिकेट तथा जिला उद्योग कार्यालय से जुड़ा सेंटर सेंटर है। कार्य क्रम में सेंटर संचालक दीपक साहू एव शिक्षक योगेन्द्रराज टंडन , रिंकू सेन , सोमनाथ साहू अंजनी विस्वकर्मा , दीपक वर्मा , टिकेश साहू, रामकिशुन साहू, नितेश साहू , खिबिराम साहू, वीर सोनकर , प्रतिज्ञा गोश्वामी , छात्र छात्राओं के साथ पालक गण उपस्थिक रहे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।