छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने इंजीनियरिंग की छात्रा स्वाति साहू की मौत पर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा कर निष्पक्ष जांच की मांग की-


छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने इंजीनियरिंग की छात्रा स्वाति साहू की मौत पर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा कर निष्पक्ष जांच की मांग की-



बिलासपुर। कोनी | बिलासपुर कोनी स्तिथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जंगल में गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की लाश पेड़ में लटकती हुई मिली है, जिससे परिवार के सदस्यों के द्वारा स्वाति साहू के साथ कुछ अनहोनी घटना होने की बात कही जा रही है, इस संबंध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर के द्वारा छात्रा के भाई से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली जिसमें स्वाति साहू के साथ कोई अनहोनी घटना होने की संभावना बन रही है स्वाति साहू के पिता का कहना है कि लापता होने से पहले स्वाति साहू उनसे फोन पर बात की थी जिस समय वह बिल्कुल ठीक लग रही थी, इसके बाद अचानक लापता हो जाना उसके बाद पेड़ पर लटकती हुई लाश मिलना ठीक नही लगता, हो सकता है कि स्वाति के साथ कोई घटना हुई हो जिसकी जानकारी हमें मिल नही पा रही है।


छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने कोनी थाना पहुँच कर स्वाति साहू की मौत की जांच बारीकियों से करने के लिए थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषि हो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।


Post a Comment

0 Comments