छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के नेतृत्व में बिलासपुर जिले में बैठक हुई सम्पन-
बूढ़ादेव यात्रा कासादान अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल बिलासपुर पहुंचे-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा बूढ़ादेव यात्रा के दूसरे चरण कासादान महाभियान के संबंध में आज बिलासपुर आना हुवा, जहाँ बिलासपुर जिला के सभी सेनानी उपस्थित होकर बूढ़ादेव यात्रा के संबंध में अपना सुझाव रखा, प्रदेश पदाधिकारियों नेतृत्व में पूरे जोर सोर से बूढ़ादेव यात्रा को सफल बनाने जिले के सभी समाज को एकत्रित कर छत्तीसगढ़िया समाज को बूढ़ादेव को छत्तीसगढ़ में स्थापित करने के लिए मिल कर कार्य करने की चर्चा हुई।
प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थित होने से जिले में नए पदाधिकारी की नियुक्ति जिला जिला पदाधिकारी के सुझाव पर किया गया जिसमें शहर संगठन मंत्री की जिम्मेदारी पीयूष यादव को दिया गया, इसके साथ ही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव दिनेश, ठाकुर ठाकुर , कृष्ण कौशिक ,बलराम सुनील,कृतज्ञ, महावीर अमित ,राजकुमार, गजेंद, कृष्णायादव, लक्ष्मण, रमेश चंद श्याम, आदिवासी समाज छत्तीसगढिया समाज के सभी लोग मैजुद थे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।