बिलासपुर जिले में भी बहुप्रतिक्षित बुढ़ादेव रथयात्रा शुरु, पहले दिन बेलतरा विधानसभा के 30 गांवो तक दौड़ा बुढ़ादेव रथ ।
तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियो को एक सुत्र में पिरोने का महाअभियान
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ जिले में भी बुढ़ादेव रथयात्रा महाअभियान प्रांरम्भ हो गया है । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बिलासपुर इकाई द्वारा जिले के शत प्रतिशत गांवो तक यात्रा को ले जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
बेलतरा विधानसभा प्रभारी सुनील कश्यप ने बताया कि आज शुरु दिन ग्राम लिम्हा , बाम्ही , सलखो , टेकर, भाड़ी समेत दर्जनों गाॅव तक रथ को ले जाया गया तथा लोगों को बताया गया कि यह यात्रा हर छत्तीसगढ़ियों की है , आपके पुरखा , भाषा , संस्कृति , रोजगार को बचाने के लिए है । यात्रा में शामिल जिला संयोजक ठा. शैलु छत्तीसगढ़िया ने बताया कि दो दिन तक यह यात्रा कांसा संग्रह हेतु बेलतरा विधानसभा में रहेगी उसके पश्चात सीपत के रास्ते मस्तूरी विधानसभा में प्रवेश कर जायेगा ।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।