पांच विधानसभा के बाद आराध्य बुढ़ादेव रथ का आज बिलासपुर शहर प्रवेश - रुट हुआ जारी
बिलासपुर। प्रदेश भर में चल रहे बुढ़ादेव यात्रा अपने अंतिम सप्ताह के ओर है और इसी कड़ी में जिले में भी रथ पिछले 20 दिन से गांव गांव दौड़ रहा है । जिले के सभी ग्रामीण विधानसभाओ के सैकड़ो गांव को कवर के बाद रथ का आगमन जिला मुख्यालय में हो रहा है जिसे सफल बनाने के लिए संगठन ने कमर कसी हुई है । शहर अध्यक्ष कृतज्ञ पटेल ने रुट जारी करते हुये बताया कि हमने अभी तक दस क्विंटल कांसे पीतल का संग्रह कर चुके है और हमे विश्वास है कि शहर में भी हमे अच्छा प्रतिसाद मिलेगा । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन द्वारा प्रदेश के मुल और कुल देवता बुढादेव की राजधानी में 70 फीट की विशाल प्रतिमा का स्थापना निमित्त कांसा का संग्रह किया जा रहा है जिसका समापन 8 अप्रेल को होगा ।
बिलासपुर शहर रुट इस प्रकार रहेगा -बिरकोना मोपका राजकिशोर नगर चांटीडीह ,डबरीपारा,शनिचरी,गोड़पारा (गोलबाजार),गांधी चौक,पुराना बस स्टैंड,तारबाहर
सिरगिट्टी,अग्रसेन चौक,सत्यम चौक
मंदिर चौक (ओम नगर, मिनी बस्ती),महाराणा प्रताप चौक,तिफरा,उसलापुर (गीता पैलेस),मंगला (आदिवासी बस्ती),कुडुदंड,महमाया चौक,कोनी ।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।