शहर से लगे घूटकू में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना के साथ 62 यूनिट रक्तदान भी हुआ।
9000 की लड़ाकू संख्या वाले महिला स्व सहायता एवम क्रांति सेना के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन।
बिलासपुर / छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं नारी सशक्त महिला उत्थान संगठन के द्वारा बिलासपुर के समीप ग्राम घूटकू में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं विशाल रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तखतपुर विधानसभा की सबसे बड़े गांव घूटकू में महतारी मूर्ति स्थापना के अवसर पर अनेक कार्यक्रम हुआ जिसमें पंथी , कर्मा , सुआ के साथ हजारों लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण करके मुख्य कर चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का स्थापना किया उसके उपरांत एक विशाल आमसभा का भी आयोजन हुआ जिसमें जिले एवं प्रदेश भर से पहुंचे हजारों लोगों के बीच छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति एवं छत्तीसगढ़िया हक अधिकार को बचाने के लिए मुख्य वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया गया । इस शुभ अवसर पर एक विशाल रक्त शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 65 लोगों ने रक्तदान किया जिसे हंस वाहिनी रक्त बैंक, बिलासपुर द्वारा रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट , ईयरफोन एवं लर्निंग लाइसेंस भी बनाकर दिया गया।
यह प्रतिमा बिलासपुर जिले की दूसरी प्रतिमा है इससे पहले ग्राम लोखंडी में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का स्थापना हुआ है । मौके पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं महिला ससक्त समूह एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के हजारों सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में संजू भोयरा , छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलु छत्तीसगढ़िया समेत हजारों लोग उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि एवम क्रांति सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है और हम छत्तीसगढ़ियों को उसी को चुनना चाहिए जो छत्तीसगढ़िया अस्मिता एवम हमारी भाषा संस्कृति एवं रोजगार की बात करें साथ ही उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है , आने वाले वर्षो में हम प्रदेश के सत्य प्रतिशत गांव में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की स्थापना करने का लक्ष्य है ताकि सोए हुए छत्तीसगढ़ी समाज को जगाएं जा सके।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल
whatsapp No:- 7722 906664 , email- aarugnews@gmail.com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।