बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही होली के रंग में रंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम लालबहादुर शास्त्री स्कूल के विद्यार्थी-
![]() |
अनिल कुमार पाली |
बिलासपुर। अनिल कुमार पाली। बोर्ड परीक्षा के अंतिम होने के बाद इसकी खुशी विद्यार्थियों के चहरे में देखने को मिल रही थी, इसके साथ ही आने वाले त्यौहार होली के रंग में अपने साथियों के साथ उत्साह मानते दिखे, 10वी बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हो गया, इसके साथ विद्यार्थि भी अपने आप को पढ़ाई के टेंसन से मुक्त समझे, वहीं विज्ञान विषय के विद्यार्थियों से बात करने पर बताया कि सभी विषय के पेपर अच्छे बने है, शिवम ने बताया कि परीक्षा बहुत ही अच्छा गया है, अब रिजल्ट का इन्तेजार रहेगा इसके साथ ही अपने आघे की पढ़ाई की तैयारी में लग जाऊंगा, वैभव ने कहा कि खुश हूं कि 12वी की परीक्षा अच्छी गई है, रिजल्ट भी अच्छा आयेगा, लेकिन 12वी पास होने के बाद स्कूल छोड़ने का दुख भी रहेगा, शिवम ने कहा कि हमारे स्कूल में सभी शिक्षक बहुत ही अच्छे है, हमारी पढ़ाई के लिए हमारे क्लास टीचर भी बहुत महेनत किया है, इसके साथ ही पूरे साल प्राचार्य सर का भी सहयोग मिला हमारा प्रेक्टिकल पूरा करवाने में सर ने बहुत हेल्प किया है इस लिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।
आरुग पत्रिका समाचार/ सुग्घर पत्रिका छत्तीसगढ़ वेबपोर्टल के माध्यम से होली पर भेजे अपनी शुभकामनाएं/विज्ञापन। Watsapp वाट्सएप्प न:- 7722906664 मो न:- 7987766416 ईमेल- aarugnews@gmail.com
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com
आप को बता दें कि आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य बी के चौकसे सर पिछले वर्ष भी स्कूल को सत प्रतिशत रिजल्ट दे चुके है, इस वर्ष भी उनका लक्ष्य है कि लगभग सभी बच्चें अच्छे अंक से पास हो जाएं, जबकि स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है इसके बाद भी ज्यादा समय देकर स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने बच्चों का कोर्स पूरा करवाया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com
जिले के बहुत से आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, इसके बाद भी जितने शिक्षक है बच्चों का भविष्य संवारने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहें है, वही सरकार को आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने की आवश्यकता है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।