एम ए छत्तीसगढ़ी- राज्य के सभी सांसदों को एम ए छत्तीसगढ़ी संगठन द्वारा लिखा गया पत्र-
छत्तीसगढ़ी को आठवी अनुसूची में शामिल करने का किया गया मांग।
रायपुर। छत्तीसगढ़ी को आठवी अनुसूची में जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग फिर से जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में राज्य के सभी नव निर्वाचित सांसदों को छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए मुखर संगठन एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा पत्र लिखा गया है। जो काफी वायरल भी हो रहा है ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
संगठन प्रमुख ऋतुराज साहू ने बताया कि हमारी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी , आठवी अनुसूची में शामिल होने के लिए सबसे बड़ा दावेदार है क्योंकि इनकी खुद का एक राज्य है , भाषाई आधार पर ही यह राज्य बना है और क्षेत्रफल कि दृष्टि से भी अनुसूची में शामिल कई भाषाओं से बड़ी है लेकिन दुर्भाग्य से राज्य बनने के हमारे सांसदो ले अभी तक सम्मिलित प्रयास नही किया। किंतु इस बार निर्वाचित हुए सांसदो से बहुत अपेक्षा है कि जनभावनाओं को समझते हुई एकीकृत प्रयास करके छत्तीसगढ़ी समाज को उपहार दे क्योंकि हर बार कि तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ से 95 फीसद सांसद केंद्र के सत्ता पक्ष से है। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी समाज को भी इस लड़ाई को धार देने के लिए आगे आने की गुहार लगाया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।