छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली ल मानये बर सबो छत्तीसगढ़िया समाज ल आघु आये ल पढ़ही : ठा शैलू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी

 छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली ल मानये बर सबो छत्तीसगढ़िया समाज ल आघु आये ल पढ़ही  : ठा शैलू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी 

बिलासपुर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी  के बिलासपुर जिला अध्यक्ष ठा शैलू छत्तीसगढ़िया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए छत्तीसगढ़िया समाज विशेषकर पढ़े लिखे छत्तीसगढ़िया को गुहार लगाया कि हरेली त्योहार को खुलकर और बिना शर्म के मनाए जैसे अन्य गैर छत्तीसगढ़िया समाज अपने त्योहारों को पूरी तन्मयता से निभाते है । गौरतलब हैं कि किसी भी संस्कृति का प्राण उनकी भाषा होती है लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई लिखाई नही होने से छत्तीसगढ़िया समाज अपने संस्कृति , तीज त्योहार से कटते जा रहे है और उनको हीनता के नजर से देखते है । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी  सेना द्वारा समाज को अपने भाषा संस्कृति से प्यार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और छेरछेरा, हरेली जैसे खाटी स्थानीय त्योहार को यहां के शहरो में धूमधाम से मनाया जाता है । 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664,  E-mail-aarugnews@gmail.com


उन्होंने कहा कि गांव देहात में तो स्थिति ले देकर ठीक ठाक है लेकिन शहर में बस चुके छत्तीसगढ़िया लोग त्योहार नही मनाते क्योंकि वो अपना पहचान शहर में छिपाना चाहते है । जबकि गैर छत्तीसगढ़िया लोग अपने त्यौहार में खूब प्रवास करते है, जी जान से मानते है। साथ ही पूर्ण शराबबंदी की मांग करने वाले जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कम से कम समाज के सबसे बड़े त्योहार हरेली के दिन दारू भट्टी बंद रखने की मांग किया है  ।



Post a Comment

0 Comments