पढ़े लिखे छत्तीसगढ़िया लोग बिना शर्म मनाए छत्तीसगढ़ का पहला हरेली त्योहार : अनिल पाली,

 पढ़े लिखे छत्तीसगढ़िया लोग बिना शर्म मनाए छत्तीसगढ़ का पहला हरेली त्योहार  : अनिल पाली, 


बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाली ने कहा छत्तीसगढ़िया समाज जिसमें विशेषकर पढ़े-लिखे छत्तीसगढ़िया को गुहार लगाया कि हरेली त्योहार को खुलकर और बिना शर्म के मनाए जैसे अन्य गैर छत्तीसगढ़िया समाज अपने त्योहारों को पूरी तन्मयता से निभाते है । गौरतलब हैं कि किसी भी संस्कृति का प्राण उनकी भाषा होती है लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई लिखाई नही होने से छत्तीसगढ़िया समाज अपने संस्कृति , तीज त्योहार से कटते जा रहे है और उनको हीनता के नजर से देखते है । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा समाज को अपने भाषा संस्कृति से प्यार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और छेरछेरा, हरेली को यहां के शहरो में धूमधाम से मनाया जाता है ।

अनिल कुमार पली 

 उन्होंने कहा कि गांव देहात में तो स्थिति ले देकर ठीक ठाक है लेकिन शहर में बस चुके छत्तीसगढ़िया लोग त्योहार नही मनाते क्योंकि वो अपना पहचान शहर में छिपाना चाहते है । जबकि गैर छत्तीसगढ़िया लोग अपने त्यौहार में खूब प्रवास करते है, जी जान से मानते है। साथ ही पूर्ण शराबबंदी की मांग के साथ छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार में नशे के व्यापार बंद रखने की मांग किया है  


Post a Comment

0 Comments