भाई-बहन के प्यार भरे तिहार में बँधेगी धान से बनी राखी, धान कलाकारी के जादूगर चंदू साहू ने बनाया धान से राखी-
दुर्ग/ दुर्ग जिले के ग्राम बोरई में रहने वाले चंदू साहू धान से विभिन्न प्रकार के कलाकारी करते हुए छत्तीसगढ़ के गौरव बढ़ाया है, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर धान कलाकारी का प्रदर्शनी भी लगा चुके है, अलग-अलग जगहों पर चंदू साहू को वर्कशॉप के लिए बुलाये जाते हैं धान से झालर, बैच, देवी जी का श्रृंगार, महिलाओ के लिए ज्वेलरी, साथ ही इन दिनों हाथों से बने हुए धान की पारंपरिक राखी की विभिन्न राज्यों मे बहुत ज्यादा पसन्द किया जा रहा है जिसे ऑर्डर मे बना करके भेजा जा रहा हैं इन्होंने इसी साल 2024 मे खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के लोकसंगीत और कला संकाय से मास्टर की डिग्री हासिल करते हुए साथ ही लोकनृत्य के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यूथ फेस्टिवल में राष्ट्रीय स्तर पर (बैंग्लोर, पंजाब, मैसूर, कर्नाटक) में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं|
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।