Interview questions and answers job description


job interview questions and answers sample

आप सभी ने अपने जीवनकाल में एक न एक बार साक्षात्कार 【 Interview】जरूर दिया होगा यदि नही दिए है तो आने वाले समय मे देंगे ही।।

हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको साक्षत्कार से जुड़े कुछ नियम बताने जा रहे है जिसने अभी तक कोई साक्षत्कार नही दिया है या जल्द ही कोई साक्षत्कार देने वाले है उनके लिए ये नियम बहुत ही जरूरी है------।।।
साक्षात्कार में बातचीत करने एवं साक्षात्कार में जाने के कुछ नियम

1. ऐसे शब्दों एवं विचारों का उल्लेख न करें, जो विषय से अलग हों अथवा जिसे साक्षात्कार लेने वाले सदस्य सुनना पसन्द न आये।

2.स्वर में अधिक तीव्रता ना हो, और न ही उत्तेजना अथवा न ही अस्पष्टता हो  ।

3.यदि आप साक्षात्कार के सदस्यों की किसी बात पर असहमत हैं और अपनी राय बताना चाहते हैं, तो ‘‘मैं आपके विचारों की कद्र करता हूँ और मैं महसूस करता हूं कि ; इतना कहने के बाद अपने विचार कहे।

4.असभ्य भाषा या द्विअर्थी वाक्यो का प्रयोग न करें।

5.अपने विचारों को दूसरों पर न थोपें।

6. सामने जो भी बैठे हो उनकी आंखों-से-आंखें मिलाकर बात करें।

7.ध्यान रहे-आंखें इधर उधर न मटकाये ।

8.दूसरे की बात के बीच मे न बोले। पहले उसे अपनी बात पूरी करने दें, तभी बोलें।

9.आप सुनने और बोलने से सन्तुलन व मधुरता रखें।

10.किसी की बात से कभी भी क्रोधित या उत्तेजित न हों।

11.वार्तालाप के बीच अपना चश्मा उतारकर मेज पर रखना, रूमाल से मुंह को पोंछना आदि ये सभी असभ्यता का परिचय न देते है।

12.बातचीत के समय इधर.उधर न देखे।

13.आपका चेहरे पे मुस्कान एवं  ताजगी दिखाई देनी चाहिए।

14.साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करते समय और बातचीत की समाप्ति पर अभिवादन जरूर करे।

निम्न बातों पर भी आपका ध्यान रहें


1. साक्षात्कार के लिए सबसे जरूरी है एक अच्छा बायोडाटा।

2.आपकी वेशभूषा और फिर खुद को पेश करने का तरीका सही होना चाहिए।

3.साक्षात्कार लेने वालों के सम्मुख जाने से पहले अच्छी तरह से साक्षत्कार देने की प्रैक्टिस कर लीजिए। इसके निरन्तर अभ्यास से व्यक्तित्व मजबूत बनता है और इससे इंटरव्यू में सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं।

4.अच्छा तो यह रहेगा कि आप किसी परिचित सीनियर से साक्षात्कार लेने को कहे। वह गंभीरतापूर्वक आपसे सवाल पूछें और उसी गंभीरता से आप जबाब दें।

5.काल लेटर मिलते ही अपने मित्रों, परिजनों एवं अनुभवी लोगों से उनके अनुभव का लाभ लें, नियमित समाचार-पत्र, पत्रिकाएं पढें। जिस पद के लिए आप साक्षात्कार देने जा रहे हैं, उससे संबंधित पूर्व सफल प्रत्याशियों के इंटरव्यू पढ़ें।

6.अपनी व्यक्तिगत रुचियां, पढ़ाई, सामयिक विषयों, आप के निवास वाले शहर एवं राज्य की भौगोलिक स्थिति, पर्यटन की सम्भावना तथा ऐतिहासिक जानकारियां हासिल करें क्योंकि साक्षात्कार लेने वाले  ऐसे प्रश्न अकसर ही पूछते हैं।

7.बायोडाटा को फाइल में सबसे उपर रखें, उसमें लिखी बातों के सारे प्रमाणपत्र उसके साथ क्रमवार जमाये। अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र/अंकसूची भी क्रमबद्ध रखें।

8.इंटरव्यू के लिए भड़कीले या गहरे रंग के कपड़े न पहनें। ये आंखों को चुभने लगते हैं। इंटरव्यू में पुरूष सूट, टाई तथा महिलाएं साड़ी पहनें तो ज्यादा अच्छा होगा। युवितियां इंटरव्यू हेतु सलवारसूट का प्रयोग कर सकती हैं। परन्तु वे दुपट्टे का विशेष ध्यान दे। कपड़े का रंग हल्के रंग में होना चाहिए इसका ध्यान रखे।

9.आप अपने पास एक रूमाल अवश्य रखें।

10. तेज परफयूम का प्रयोग न करें।

11.जूतों पर अच्छी तरह से पालिश की होनी चाहिए।

12.साक्षात्कार से कम से कम 15 मिनट पहले वहां पहुंचने की कोशिश करें। यदि स्थान अपरिचित हैं तो इंटरव्यू वाले दिन से पहले उसे देख आएं या आधा घंटा पहले पहुंचने की कोशिश करें।

साक्षत्कार से जुड़े कुछ सवाल नीचे दिए गए है जिनका उत्तर देकर आप स्वयं को परख सकते है कि आपको साक्षत्कार से जुड़ी कितनी जानकारी है।।


👉Link ko click kare ➡️ shorturl.at/lDNXZ



___________--------------------___________----------------



अन्य कंप्यूटर संबंधित प्रश्न उत्तर के लिए नीचे लिंक पर जाए

Online computer class...ITI COPA


👉 ई-कॉमर्स विषय- 20 प्रश्न
 https://anilpali.blogspot.com/2020/04/testmoz.html?spref=tw


👉 E-commerce online Computer class| 
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/Online-classes.html?m=1

👉 Cyber ​​security. 
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/subject-hr-nambr-35-questions-08-covid.html?spref=tw



हमारे web page में अपना विज्ञापन के लिए संपर्क करें,   
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com


Post a Comment

0 Comments