जेल से रिहा हुये छक्रांसे प्रमुख का आतिशी स्वागत , हसदेव जंगल के षड़यत्रकारियों को माकुल जवाब देने के मुड में संगठन -
सर्व आदिवासी समाज को समर्थन देने भानुप्रतापपुर विधानसभा कूच करेगी संगठन ।
बिलासपुर । लगभग 7 माह के लम्बे अंतराल के बाद जेल से रिहा हुये छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के प्रदेशाधायक्ष अमित बघेल का, संगठन के हजारों सेनानियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जहां प्रदेश भर से पहुचे सेनानियों ने अपने मुखिया के स्वागत में दुर्ग से रायपुर तक लम्बी काफिलों के साथ रोड़शो करके बता दिया कि अब छत्तीसगढ़ियों का शोषण करने वाले अपने बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी कर ले।
संगठन के बिलासपुर जिलाध्यक्ष कृष्णा कौशिक ने बताया कि हमारे मुखिया के विश्राम पश्चात बाहर आने से हमारे लाखों सेनानी रिजार्ज हुये है और इसी ऊर्जा के साथ हमारा संगठन बुढ़ादेव यात्रा का बहुप्रतिक्षित दुसरा चरण भी निकालने जा रहा है ।
वही जिला उपाध्यक्ष अनिल पाली ने बताया कि हमारे संगठन के प्रदेश कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है भानुप्रतापपुर विस उप चुनाव को लेकर सर्व आदिवासी समाज को समर्थन दिया जायेगा और इसके लिए संगठन के हजारों सेनानी भानुप्रतापपुर विस के गांव गांव जाकर उन राजनैतिक पार्टियों का काला चिठ्ठा खोलेगी जो छत्तीसगढ़ियों का शोषण करता है ।
बहरहाल यह भी माना जा रहा है कि संगठन के चारों संभाग में होने वाले अदरा लदका शिविर में छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए बनाये गये मेगा प्लान को अंतिम रुप दिया जायेगा और झारखंड महाराष्ट्र के तर्ज पर छत्तीसगढ़ी के लडाई को चरम पर ले जाया जायेगा ।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।