कफन , पगबंधी में कपड़ा के जगहा नगद पैसा , शराब से दूर रहने एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का लिया गया संकल्प। छत्तीसगढ़िया यादवों को 10 विस टिकट देने का भी हुआ मांग
बिलासपुर। मस्तुरी विधानसभा के अंतर्गत अरपा और लीलागर नदी के बीचों बीच रहने वाले 25 गांव के यादव समाज का विशाल बैठक आज ग्राम वेद परसदा (मस्तुरी) में संपन्न हुआ । बैठक में जयरामनगर से पचपेढ़ी परिक्षेत्र तक के सैकड़ो यादव समाज के लोग शामिल हुये एवं अन्य समाज के समाज अपने समाज को भी प्रगतिशील बनाने का संकल्प लिया गया ।
बैठक में समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक व्यवस्था में भी वर्तमान परिस्थिती के तहत जरूरी बदलाव करने पर बल दिया गया जैसे समाज में किसी के मृत्यु होने पर कफन , पगबंधी के जगह उसी मुल्य का नगद पैसा देकर पीडित परिवार को मदद , साथ ही बच्चों को अधिकाधिक शिक्षा देने , शराब न पीने , विस चुनाव में कम से कम 10 छत्तीसगढ़िया यादवों को टिकट देने , एक दूसरे का सहयोग करने जैसा संकल्प लिया गया।
अंत में कई लोगों को पद स्वरुप जिम्मेदारी दिया गया जिसमे गनेश यादव को गौटिया पद , 6 लोगो को दीवान पद, गोंबिद यादव को अध्यक्ष पद समेत दर्जनो लोग को 3 वर्ष के लिए विभिन्न पद से मनोनित किया गया ताकी झेरिया यादव समाज को संगठित करके के मुख्याधारा में लाया जा सके।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।