छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को कृति सृजन वृंद सम्मान से सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को कृति सृजन वृंद सम्मान से सम्मानित किया गया।



बिलासपुर।  कृति कला एवं साहित्य समारोह सम्मान मस्तूरी सीपत जिला बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को  छत्तीसगढियावाद के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में  लगातार कार्य करते हुवे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर कृति सृजन वृंद सम्मान से सम्मानित किया गया है, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रदेश की ओर से प्रतिनिधि के रूप में बिलासपुर जिला महामंत्री परस राम यादव और मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी पात्रे के द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित हो कर ग्रहण किया गया, सम्मान समारोह में कृति कला एवं साहित्य परिषद द्वारा यह सम्मान छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को दिया गया है,कार्यक्रम के संयोजक शरद यादव अक्स के द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किया गया था जिसकी बधाई छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने संगठन को दिया। इसके साथ जी संगठन के द्वारा ईश्वर साहू बंधी जी को कृति साहित्य सम्मन से सम्मानित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments