राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता दिल्ली में
आधारशीला विद्या मंदिर के 5 कराते
खिलाड़ी लेंगे हिस्सा-
![]() |
आरुग पत्रिका- संपर्क-7722906664 |
अनिल कुमार पाली| बिलासपुर | आधारशीला विद्या मंदिर के कराते खिलाड़ी दिल्ली में दिखायेंगे अपने खेल का जौहर स्टेयर्स कराते प्रतियोगिता में इंटर स्कूल, जिला व राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 वर्ष बालिका वर्ग 24 किग्रा में डेस्मा ध्रुव, 32 किग्रा में त्रिशा हलदार, 14 वर्ष बालिका वर्ग 29 किग्रा में माधवी श्रीवास, 14 वर्ष बालक वर्ग 33 किग्रा में चैतन्य दुबे, 44 किग्रा में पीयूष यादव ने रायपुर में हुऐ राज्य स्तरीय स्टेयर्स कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन करके दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्टेयर्स कराते प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल
whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
आधारशीला विद्या मंदिर में आत्मरक्षा के लिए तो छात्र छात्राओं को कराते विधा सिखाया जा रहा है साथ ही कराते खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कराते खेल भी रहे हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विकासखण्ड, जिला व राज्य स्तरीय पर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब रायपुर में हिस्सा लेकर कराते खेल में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली तक के लिए जगह बना लिए हैं रायपुर से कराते खेल खेलकर जब खिलाड़ी अपने स्कूल पहुंचे तो सभी खिलाड़ियों में बहुत खुशी का माहौल देखने को मिला इस अवसर पर आधारशीला विद्या मंदिर की प्रिंसिपल श्रीमती आर जी मधुलिका व डायरेक्टर श्री एस के जनस्वामी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना है सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया कि आज के समय में सभी को कराते खेल की बारीकियां सिखाई जानी चाहिए जिससे समाज में हो रहे अनहोनी घटनाओं से बचाया जा सकता है साथ ही कराते खेल कर भी आगे बढ़ सकते हैं कराते खिलाड़ियों के जीतने पर आधारशीला विद्या मंदिर के चेयरमेन श्री अजय श्रीवास्तव के साथ कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव व छत्तीसगढ़ शोतोकान कराते डू एसोसिएशन के प्रमुख सिहान अविनाश शेठी ने बधाई दिया इस अवसर पर विनय गढ़ेवाल, गुरदीस कौर, काजल शर्मा व दामिनी मेडम उपस्थित रहे ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल
whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.comआप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
यह कराते खिलाड़ी भी जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमें
12 वर्ष बालिका वर्ग
22 किग्रा में मानसी यादव
26 किग्रा में निर्जा मिंज
35 किग्रा में अदिति शुक्ला
12 वर्ष बालक वर्ग
21 किग्रा मे टाइगर बंजारे
23 किग्रा में दिव्यांशु खांडे
41 किग्रा में डेविड साहू
14 वर्ष बालिका वर्ग
41 किग्रा में रुचि देवांगन
55 किग्रा में सेजल सूर्यवंशी
+55 किग्रा में निकिता मिंज
14 वर्ष बालक वर्ग
41 किग्रा में धैर्य यादव
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।