रायपुर ग्रामीण में धीरेन्द्र साहू को मिल रहा जनसमर्थन व आशीर्वाद

 रायपुर ग्रामीण में धीरेन्द्र साहू को मिल

 रहा जनसमर्थन व आशीर्वाद-



रायपुर : विधानसभा चुनाव प्रचार में सभी उम्मीदवार पुरी ताकत झोंक रहे हैं, इधर रायपुर ग्रामीण जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से धीरेन्द्र साहू को जनसमर्थन व लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। प्रभारी नारायण साहू ने बताया गुरूवार को जनसंपर्क में बोरियाकला (बड़े बोरिया) डोमा, दतरेंगा, काठाडीह, बोरिया खुर्द, कांदूल, डूंडा, सेजबहार, भनपुरी, उरकुरा, मोवा अमन नगर, आदर्श नगर व प्रेम नगर में लोगों के घर घर जाकर आशिर्वाद लिया व सघन प्रचार प्रसार किया। बता दें कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का राजनीतिक पार्टी हैं और इसे चुनाव चिन्ह के रूप में छड़ी गोटानी छाप मिला है। धीरेन्द्र साहू विगत पांच वर्षों से रायपुर ग्रामीण में लोगों की सेवा व आवाज बुलंद कर रहें हैं, क्षेत्र में लोकप्रिय चेहरा के रूप में उभरा है।

Post a Comment

0 Comments